दिल्ली जाना अब पहले से आसान! वंदे भारत को लेकर कुमाऊंवासियों के लिए आई बड़ी अपडेट

हल्द्वानी/काठगोदाम: कुमाऊं के यात्रियों के लिए लंबे इंतजार के बाद अब एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। रेलवे काठगोदाम से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की तैयारी में है। आधुनिक सुविधाओं और तेज रफ्तार वाली यह ट्रेन कुमाऊंवासियों को राजधानी से जोड़ने का एक नया और सुविधाजनक विकल्प देगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस वंदे भारत एक्सप्रेस को सप्ताह में छह दिन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे जल्द ही अंतिम मंजूरी मिलने की उम्मीद है। बदलाव की ओर एक कदम और: कई रूटों पर नई ट्रेनें प्रस्तावित यह सिर्फ काठगोदाम ही नहीं, बल्कि पूरे कुमाऊं और तराई क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने कुल 11 जोड़ी ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित किया है, जिनमें कई महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ने की योजना है। इनमें शामिल हैं: 🟦 इज्जतनगर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस (6 दिन/सप्ताह) 🟩 रामनगर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (2 दिन/सप्ताह) 🟥 काठगोदाम-सूबेदारगंज एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 🟨 लालकुआं-हरिद्वार एक्सप्रेस (1 दिन/सप्ताह) 🟧 लालकुआं-कानपुर एक्सप्रेस (1 दिन/सप्ताह) 🟫 लालकुआं-यशवंतरावपुर एक्सप्रेस (1 दिन/सप्ताह) 🟪 कासगंज-नई दिल्ली एक्सप्रेस (4 दिन/सप्ताह) ⬛ कासगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (प्रतिदिन) 🟦 कासगंज-वाराणसी एक्सप्रेस (3 दिन/सप्ताह) 🗣️ रेलवे की तरफ से क्या कहा गया? पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने जानकारी दी कि प्रस्तावों को जल्द अंतिम स्वीकृति मिल सकती है। उन्होंने कहा:”स्वीकृति मिलते ही कुमाऊं और तराई के यात्रियों को दिल्ली, हरिद्वार, चंडीगढ़, उदयपुर, कटड़ा, वाराणसी और सिकंदराबाद जैसे प्रमुख शहरों के लिए तेज, आधुनिक और आरामदायक ट्रेन सेवा मिल सकेगी।” 🕰️ कुमाऊंवासियों का इंतजार अब खत्म होने को है देहरादून से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की सफलता के बाद अब काठगोदाम वंदे भारत को लेकर लोगों में उत्साह है। लंबे समय से यहां के लोग इस हाई-टेक ट्रेन के इंतजार में थे। यह न केवल यात्रा को आसान बनाएगी, बल्कि पर्यटन और व्यवसाय को भी नई रफ्तार देगी। 🧳 आम जनता की प्रतिक्रिया नीलम भट्ट (हल्द्वानी निवासी):”अगर वंदे भारत काठगोदाम से चलती है, तो दिल्ली जाना बहुत आसान हो जाएगा। बच्चों और बुजुर्गों के लिए ये एक वरदान साबित होगी। “गिरीश पांडे (अल्मोड़ा के व्यापारी):”व्यापारिक काम से दिल्ली आना-जाना पड़ता है। वंदे भारत से समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।” ✅ अब आगे क्या? रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। यदि सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो आगामी महीनों में कुमाऊं रेल यात्रा के एक नए युग में प्रवेश करेगा।

8 कर्मचारी निकाले गए, 11 अब भी फंसे, जानिए कैसे चल रहा है ऑपरेशन!

NHPC टनल हादसा

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): धारचूला विकासखंड के ऐलागाड़ स्थित एनएचपीसी की भूमिगत टनल में शनिवार को अचानक भूस्खलन की घटना से हड़कंप मच गया। टनल के मुहाने पर भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। घटना के समय सुरंग के भीतर कार्यरत 19 कर्मचारियों के फंसे होने की सूचना ने चिंता बढ़ा दी। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन, बीआरओ, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ और एनएचपीसी की संयुक्त टीमें युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य में जुट गईं। सुरंग के मुहाने से मलबा हटा लिया गया है और अब तक 8 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है, जबकि टनल के भीतर फंसे 11 कर्मचारियों से संपर्क बना हुआ है। सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। राहत कार्य जारी, कोई बड़ा नुकसान नहीं उपजिलाधिकारी धारचूला जितेन्द्र वर्मा ने स्पष्ट किया है कि धौलीगंगा पावर स्टेशन को कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचा है। सुरंग के मुख्य द्वार पर आ रहे मलबे को लगातार हटाया जा रहा है। BRO की मशीनें, NDRF और सुरक्षा बलों की टीम मौके पर तैनात हैं। टनल के भीतर कर्मचारियों के लिए खाने-पीने की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है। इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी लगातार साफ किया जा रहा है। अब तक सुरक्षित निकाले गए 8 कर्मचारी: टनल के अंदर सुरक्षित 11 कर्मचारी (लगातार संपर्क में): प्रशासन की सतत निगरानी जिलाधिकारी पिथौरागढ़ खुद घटनास्थल की निगरानी कर रहे हैं, जबकि राजस्व, पुलिस, एनएचपीसी, सीआईएसएफ, बीआरओ और एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। सभी स्तरों पर सतर्कता बरती जा रही है ताकि बचे हुए कर्मचारियों को जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर लाया जा सके। भूस्खलन / टनल दुर्घटना (FAQ) ❓ 1. यह घटना कब और कहाँ हुई? उत्तर:यह घटना 30 अगस्त 2025 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला ब्लॉक स्थित एनएचपीसी (NHPC) पावर हाउस की भूमिगत टनल के मुहाने पर अचानक भूस्खलन से हुई। ❓ 2. इस हादसे में कितने लोग फंसे थे? उत्तर:टनल के अंदर कुल 19 कर्मचारी फंसे हुए थे, जिनमें से अब तक 8 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बाकी 11 से लगातार संपर्क बना हुआ है। ❓ 3. क्या फंसे हुए लोग सुरक्षित हैं? उत्तर:हां, सभी 11 फंसे हुए कर्मचारी सुरक्षित हैं। सुरंग के अंदर उनके लिए खाने-पीने और संचार की पर्याप्त व्यवस्था है। ❓ 4. बचाव कार्य कौन कर रहा है? उत्तर:जिला प्रशासन, एनएचपीसी, BRO, CISF, NDRF और पुलिस विभाग मिलकर संयुक्त रूप से युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं। ❓ 5. क्या पावर स्टेशन को कोई नुकसान हुआ है? उत्तर:नहीं, धौलीगंगा पावर स्टेशन को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है। पावर हाउस पूरी तरह सुरक्षित है। ❓ 6. क्या मीडिया में आई खबरें भ्रामक थीं? उत्तर:हां, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कुछ मीडिया चैनलों द्वारा गलत जानकारी प्रसारित की गई। टनल क्षतिग्रस्त नहीं हुई है, और हालात पर पूरा नियंत्रण है। ❓ 7. बचाव कार्य में कितना समय और लग सकता है? उत्तर:टनल के मुहाने से मलबा हटा लिया गया है, और इमरजेंसी एग्जिट एरिया भी साफ किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही बाकी सभी कर्मचारियों को भी बाहर निकाल लिया जाएगा। ❓ 8. क्या परिवार वालों से संपर्क हो रहा है? उत्तर:प्रशासन द्वारा लगातार फंसे हुए कर्मचारियों के परिवारजनों को जानकारी दी जा रही है, और उनसे संपर्क बनाए रखा गया है। ❓ 9. ऐसी स्थिति में आपात संपर्क नंबर क्या हैं? उत्तर: देश अपडेट न्यूज

उत्तराखंड में रेड अलर्ट: अगले 24 घंटे भारी बारिश

उत्तराखंड में रेड अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 31 अगस्त दोपहर 12:51 से लेकर 1 सितंबर दोपहर 12:51 बजे तक के लिए है। जिन जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है, वे हैं…..चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और ऊधमसिंह नगर। किन इलाकों पर मंडरा रहा है सबसे ज्यादा खतरा? मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में जिन शहरों और कस्बों में भारी से बहुत भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की पूरी आशंका है, उनमें शामिल हैं: रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा, श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर, देवप्रयाग सहित आसपास के कई क्षेत्र। प्रशासन और जनता के लिए ज़रूरी अलर्ट: आपात स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत संपर्क करें: अपील: जागरूक रहें, सतर्क रहें और किसी अफवाह पर ध्यान न दें।प्राकृतिक आपदा के समय संयम और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। उत्तराखंड रेड अलर्ट से जुड़े महत्वपूर्ण FAQs ❓1. रेड अलर्ट क्या होता है? उत्तर:रेड अलर्ट मौसम विभाग की सबसे गंभीर चेतावनी होती है, जिसमें जानमाल की हानि की संभावना रहती है। यह तब जारी किया जाता है जब बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश, तेज तूफान या बिजली गिरने की आशंका होती है। ❓2. किन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है? उत्तर:रेड अलर्ट इन जिलों के लिए जारी हुआ है: ❓3. सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले इलाके कौन से हो सकते हैं? उत्तर:इन शहरों और आसपास के इलाकों में भारी असर पड़ सकता है:रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, कोटद्वार, मसूरी, खटीमा, श्रीनगर, चकराता, रुड़की, लक्सर, भगवानपुर, विकासनगर, देवप्रयाग। ❓4. रेड अलर्ट के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए? उत्तर: ❓5. आपदा या इमरजेंसी में किस नंबर पर संपर्क करें? उत्तर: ❓6. क्या स्कूल-कॉलेज बंद होंगे? उत्तर:अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं आया है। लेकिन हालात गंभीर होने पर जिला प्रशासन निर्णय ले सकता है। कृपया स्थानीय प्रशासन की सूचना पर ध्यान दें। ❓7. क्या चारधाम यात्रा पर असर पड़ेगा? उत्तर:संभावना है, क्योंकि भारी बारिश और भूस्खलन से रास्ते अवरुद्ध हो सकते हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि प्रस्थान से पहले संबंधित जिले के मौसम और मार्ग अपडेट जरूर चेक करें। देश अपडेट न्यूज

सिरोबगड़ में दो स्थानों पर बदरीनाथ हाईवे बंद, अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा; धारी देवी मंदिर अस्थायी रूप से बंद

बादल फटने से तबाही

लकनंदा उफान पर, श्रीनगर-रुद्रप्रयाग हाईवे बंद, मंदिर क्षेत्र में खतरा पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन पर असर गहराता जा रहा है। जनपद पौड़ी के श्रीनगर क्षेत्र से गुजरने वाले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) पर सिरोबगड़ के पास दो स्थानों पर भूस्खलन और मलबा आने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। प्रशासन द्वारा श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे वाहनों को फरासू के पास सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है, जबकि कुछ वाहनों को कालियासौड़ पुलिस चौकी पर भी खड़ा किया गया है। गोवा बीच पर अलकनंदा का पानी हाईवे तक पहुंचा श्रीनगर के पास स्थित गोवा बीच क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। लगातार बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी बदरीनाथ हाईवे तक पहुंच गया है। सड़क का हिस्सा जलमग्न हो गया है, जिससे आवागमन अस्थायी रूप से ठप हो गया है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। धारी देवी मंदिर क्षेत्र में भी खतरे के संकेत, मंदिर अस्थायी रूप से बंद अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने का असर धारी देवी मंदिर क्षेत्र में भी देखा जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनज़र मंदिर को फिलहाल बंद करवा दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मंदिर परिसर के आसपास स्थित प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानें जलभराव के कारण बंद कर दी गई हैं। पानी दुकानों के भीतर तक घुस चुका है। स्थानीय पुलिस और जल पुलिस की टीमें क्षेत्र में मौजूद हैं, और लाउडस्पीकरों के माध्यम से लगातार सतर्कता संबंधी घोषणाएं की जा रही हैं। प्रशासन की अपील: पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें जिला प्रशासन ने यात्रियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से परहेज करें, खासकर बदरीनाथ मार्ग और नदी किनारे क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें। आपदा की स्थिति को देखते हुए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। निष्कर्ष: बारिश से उपजे हालात फिलहाल चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। प्रशासन की ओर से राहत एवं सुरक्षा के सभी जरूरी इंतज़ाम किए जा रहे हैं, लेकिन लोगों की जागरूकता और सहयोग भी उतना ही जरूरी है। ऐसे समय में संयम और सतर्कता ही सबसे बड़ा उपाय है। देश अपडेट न्यूज़

रुद्रप्रयाग व चमोली में बादल फटने से हाहाकार, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिए राहत-बचाव के सख्त निर्देश!

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचाई है। जनपद रुद्रप्रयाग की तहसील बसुकेदार क्षेत्र के बड़ेथ डुंगर तोक और चमोली जनपद के देवाल क्षेत्र में बादल फटने से भारी मलबा आने की खबर है। इस आपदा में कई परिवार प्रभावित हुए हैं और कुछ लोग मलबे में फंसे होने की सूचना मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख व्यक्त किया और प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए। सीएम धामी का बयान मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मैं निरंतर अधिकारियों के संपर्क में हूं। आपदा सचिव और दोनों जिलाधिकारियों से बात कर बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। बाबा केदार से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।” मौके पर राहत-बचाव अभियान प्रभावित क्षेत्रों में SDRF, पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं। फंसे परिवारों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और मलबे के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

पौड़ी में महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया उत्साहवर्धन

सात जिलों की 70 खिलाड़ी मैदान में उतरीं पौड़ी, 27 अगस्त। रांसी स्थित इंडोर स्टेडियम आज खेलों के उल्लास से गूंज उठा, जब राष्ट्रीय खेल दिवस से पूर्व महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीत-हार खेल का स्वाभाविक हिस्सा है, लेकिन हार से निराश न हों। निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और धैर्य सिखाते हैं, इसलिए शिक्षा के साथ खेलों का महत्व और बढ़ जाता है। पारदर्शिता और सुविधाओं पर जोर जिलाधिकारी ने खेल अधिकारी जयबीर रावत को निर्देशित किया कि प्रतियोगिता का संचालन निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हो। साथ ही बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए ठहरने, भोजन और खेल सामग्री की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सात जिलों की भागीदारी इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की श्रेणियों में पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंहनगर और नैनीताल जिलों से लगभग 70 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल अधिकारी और प्रशिक्षक भी रहे मौजूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बंगारी, विभागीय प्रशिक्षक अनुज नेगी व मनीषा रानी सहित खेल विभाग के कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

हरिद्वार Pentagon Mall के स्पा सेंटर में SEX रैकेट का भंडाफोड़! शामली, बिजनौर और हरियाणा की 5 लड़कियां समेत 7 गिरफ्तार!

Pentagon Mall ke spa center mein sex racket

Pentagon Mall ke spa center mein sex racket ka bhandaaphod, 5 ladkiyan aur 2 ladke giraftaar हरिद्वार। शहर के Pentagon Mall ke spa center mein sex racket चलने की सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून में छापा मारा। छापेमारी में 5 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार किए गए। आपत्तिजनक स्थिति में मिलीं दो लड़कियां पुलिस टीम को स्पा के अंदर दो लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिलीं। पकड़ी गई लड़कियां शामली, बिजनौर, मुरादाबाद और हरियाणा की रहने वाली हैं। लड़के ऋषिकेश के हैं। मौके से पुलिस को यूज़्ड और अनयूज़्ड कंडोम, नगद राशि, और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। मुख्य आरोपी फरार पुलिस के अनुसार, यह पूरा sex racket अनुभव और उसकी पत्नी चालू (बदला हुआ नाम) द्वारा चलाया जा रहा था, जो सिडकुल के आरके पुरम कॉलोनी में रहते हैं। दोनों फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। नौकरी की तलाश से देह व्यापार तक गिरफ्तार लड़कियों ने बताया कि वे सिडकुल में नौकरी की तलाश में आई थीं, लेकिन पैसों के लालच में spa center ke sex racket में शामिल हो गईं। हरिद्वार-देहरादून के युवाओं में चर्चित था स्पा स्थानीय लोगों ने बताया कि यह स्पा सेंटर Haridwar-Dehradun ke kai vyaktiyon mein popular था। लोग इसे relaxation service के नाम पर इस्तेमाल करते थे। पुलिस की कार्रवाई की सराहना स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे sex racket को बंद करना जरूरी है। उन्होंने मांग की कि Pentagon Mall ke spa center jaise anya sthanon की भी जांच की जाए। ❓ FAQs – Pentagon Mall ke spa center mein sex racket Q1. Pentagon Mall ke spa center mein kya hua? Pentagon Mall ke spa center mein sex racket chal raha tha, jiska police ne bhandaafod kiya aur 7 log giraftaar kiye. Q2. Kitni ladkiyon ko giraftaar kiya gaya? Total 5 ladkiyan giraftaar ki gayi hain, jo alag-alag shahron से हैं। Q3. Kya spa center illegal tha? Spa officially registered tha, lekin andar hi andar sex racket chalaya ja raha tha, jo illegal hai. Q4. Police ne kya saboot ikattha kiye? Police ne kaafi sankhya mein used aur unused condoms, cash, aur kuch documents baramad kiye hain. Q5. Is racket ka mastermind kaun hai? Racket ka mastermind Anubhav aur uski patni (naam badla gaya hai) hain, jo abhi farar hain. देश अपडेट न्यूज़

किसानों की समस्याओं के समाधान पर कृषि मंत्री ने दिया जोर

सेब कार्टन, फल भंडारण केंद्र, पॉलीहाउस और रोपवे निर्माण को लेकर दिए सख्त निर्देश देहरादून, 27 अगस्त। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी हासिल की और अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप समय पर सेब के कार्टन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने उत्तरकाशी के धराली और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी फल भंडारण केंद्र शीघ्र बनाने के आदेश दिए। साथ ही, आराकोट में कोल्ड स्टोरेज और नौगांव में मंडी निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा। किसानों और युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर कृषि मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के 95 ब्लॉकों में किसानों, स्वयं सहायता समूहों और पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने वाइब्रेंट योजना के तहत सीमांत गांवों में अखरोट उत्पादन की संभावनाओं को तलाशने और इसमें पूर्व सैनिकों को शामिल करने पर बल दिया। मंत्री ने प्रदेश के राजकीय गार्डनों में अखरोट की नर्सरी विकसित करने के भी निर्देश दिए। किसानों को सस्ती दरों पर उपकरण उपलब्ध होंगे बैठक में कृषि मंत्री ने अधिक से अधिक फार्म मशीनरी बैंक स्थापित करने पर जोर दिया, ताकि किसानों को खेती के उपकरण सस्ती दरों पर मिल सकें। उन्होंने सेब की अति सघन बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में किसानों की उपज को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए रोपवे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के आदेश भी दिए। पॉलीहाउस निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराज़ पॉलीहाउस निर्माण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी जनपद स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। वरिष्ठ अधिकारी बैठक में रहे शामिल बैठक में कृषि सचिव डॉ. एस.एन. पांडेय, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक परमाराम, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार, संयुक्त निदेशक सुरेशराम, बागवानी मिशन के निदेशक महेंद्र पाल, जैविक बोर्ड के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी माह में प्रस्तावित विभागीय कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।

बैजरो में सड़क हादसा: कक्षा 9 के छात्र की मौत

बाइक पुल से टकराने के बाद नयार नदी में गिरा छात्र, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई बैजरो/थलीसैंण। बैजरो के निकट बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दो स्कूली बच्चे बाइक से वेदिखाल रोड की ओर जा रहे थे। सुबह 7:30 बजे हुआ हादसा थानाध्यक्ष थलीसैंण लाखन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे सूचना मिली कि एक लड़का पूर्वी नयार नदी में बह गया है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। बैजरो पुल पर पैराफिट से टकराई बाइक जांच में पता चला कि दो स्कूली बालक बाइक से बैजरो पुल की ओर आ रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पुल के पैराफिट से टकरा गई। हादसे में पीछे बैठे छात्र आर्यन वर्धन (उम्र 14 वर्ष), पुत्र जितेन्द्र कुमार, निवासी रीठाधार पुल से नीचे नयार नदी में जा गिरा। मौके पर ही चली गई मासूम की जान नदी में गिरने और गंभीर चोट लगने के कारण आर्यन वर्धन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस की अग्रिम कार्रवाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

पौड़ी पुलिस ने डीज़ल चोरी का 24 घंटे में किया पर्दाफाश

तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 70 लीटर डीज़ल, जैरकेन और वाहन बरामद लैंसडाउन। वादी की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा दिनांक 25 अगस्त 2025 को विनय सिंह भदौरिया निवासी सतपुली ने कोतवाली लैंसडाउन में तहरीर दी कि विकास निवासी बिजनौर द्वारा उनकी पोकलैंड मशीन व अन्य प्राइवेट मशीनों से डीज़ल चोरी किया गया। मामले में कोतवाली लैंसडाउन में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सुरागरसी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडाउन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास से जानकारी जुटाई। लगातार मेहनत और सुरागरसी से चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों—विकास, मोनू और कमल—की पहचान की गई। गिरफ्तारी और बरामदगी दिनांक 26 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने गुमखाल तिराहा, जयहरीखाल के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी किया गया 70 लीटर डीज़ल, 4 खाली जैरकेन और एक वैगनार कार (UK 08 AL 3385) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण विकास (21 वर्ष) पुत्र गिरीराज, निवासी ग्राम रामजीवाला, थाना मण्डावर, जिला बिजनौर (उ.प्र.) मोनू (32 वर्ष) पुत्र छत्रपाल, निवासी ग्राम छकड़ी, थाना मण्डावर, जिला बिजनौर (उ.प्र.) कमल (20 वर्ष) पुत्र उत्तम, निवासी ग्राम छड़का, थाना मण्डावली, जिला बिजनौर (उ.प्र.) बरामद माल का विवरण 70 लीटर डीज़ल (02 जैरकेन में) 04 खाली जैरकेन एक वैगनार कार (वाहन संख्या UK 08 AL 3385) पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार हे.का. 83 नापु. चेतन सिंह हे.का. 110 नापु. सम्पूर्ण सिंह हे.का. 103 नापु. सतेन्द्र सिंह का. 01 नापु. विवेक कुमार