Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

सुरक्षित दीपावली के लिए प्रशासन सख्त: राजस्व एवं पुलिस विभाग ने बाजारों में किया संयुक्त निरीक्षण

धनतेरस पर आतिशबाज़ी की दुकानों में सुरक्षा मानकों की जांच, नियम उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

पौड़ी गढ़वाल, 18 अक्टूबर 2025
दीपावली पर्व के दौरान जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर शनिवार को राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने जिलेभर के बाजारों में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया।


आतिशबाज़ी की दुकानों में सुरक्षा मानकों की जांच

धनतेरस के अवसर पर आयोजित इस अभियान में टीमों ने आतिशबाज़ी की बिक्री और भंडारण स्थलों पर जाकर सुरक्षा मानकों के अनुपालन की जांच की। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों से लाइसेंस की वैधता, भंडारण की मात्रा तथा अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता की गहन पड़ताल की गई।

टीमों ने यह सुनिश्चित किया कि सभी विक्रेता Explosives Rules, 2008 एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।


सुरक्षा मानकों के पालन पर जोर

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों को निर्देशित किया कि पटाखों के सुरक्षित भंडारण एवं बिक्री के दौरान आग से बचाव के सभी उपाय अनिवार्य रूप से अपनाएं। अधिकारियों ने दुकानों के आस-पास ज्वलनशील वस्तुओं को हटाने और भीड़-भाड़ से बचने की सलाह दी।


जिलाधिकारी ने दी सतर्कता बरतने की अपील

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने कहा कि दीपावली जैसे पर्वों पर सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने निर्देश दिए कि संयुक्त निरीक्षण अभियान त्योहार की समाप्ति तक जारी रहे।
उन्होंने आम जनता और व्यापारियों से अपील की —

“जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित, प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं।”