Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

शहीद सूरज नेगी के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बेटे आनंद रावत संग हुए भावुक — बोले “ऐसा ही हादसा मेरे घर भी हुआ था”

कोटद्वार के लालपुर निवासी शहीद सूरज नेगी की शहादत पर कांग्रेस नेताओं ने जताया गहरा दुख, परिजनों को दिया ढांढस


कोटद्वार। जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान देश की रक्षा करते हुए कोटद्वार के लालपुर वार्ड नं. 19 निवासी राइफलमैन सूरज सिंह नेगी ने वीरगति प्राप्त की। शहीद सूरज नेगी भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट में सेवारत थे और वर्तमान में 14 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) में तैनात थे।

शहीद की शहादत की खबर से पूरे पौड़ी जनपद में शोक की लहर दौड़ गई। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने पुत्र आनंद रावत के साथ शहीद के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदनाएं व्यक्त कीं।

हरीश रावत ने शहीद के परिजनों से मुलाकात के दौरान भावुक होते हुए कहा —

“ऐसा ही दर्द मैंने भी अपने घर में झेला है, जब हमारा बेटा हमें छोड़ गया था। सूरज की शहादत पूरे उत्तराखंड का गर्व है।”

इस मौके पर उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, राज्य मंत्री जसबीर राणा, पूर्व सभासद गीता नेगी, कांग्रेसी नेता संजय मित्तल सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में शहीद सूरज नेगी की आत्मा की शांति और परिवार को संबल देने की प्रार्थना की।