Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

उत्तराखंड: पुलिस से अभद्रता करने वाली 10 महिलाएं समेत 14 गिरफ्तार

कोटद्वार: रामलीला विवाद के बाद पुलिस से अभद्रता करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में कोटद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 10 महिलाओं सहित कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की थी।

जानकारी के मुताबिक 22 अक्टूबर 2025 को थाना कोटद्वार पुलिस को सूचना मिली कि देवरामपुर क्षेत्र में रामलीला को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया है। सूचना मिलते ही रात्रि अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

जांच में सामने आया कि देवरामपुर के कुछ लोग 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मोटाढाक मल्ला में रामलीला देखने गए थे…जहां उनका दूसरे पक्ष के साथ झगड़ा हुआ। इस घटना में शामिल एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए पुलिस ला रही थी, तभी देवरामपुर की कुछ महिलाओं और पुरुषों ने पुलिस टीम के साथ अभद्रता की और उनके सरकारी कार्य में बाधा डाली।

इस मामले में कोतवाली कोटद्वार पर मुकदमा संख्या 262/25, धारा 132, 191(2), 191(3), 190, 109, 351(2), 352 बीएनएस एवं धारा 3 उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम के तहत कविता सहित 22 नामजद और 10–15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

टीम प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर और वरिष्ठ उप निरीक्षक राज विक्रम सिंह के नेतृत्व में गठित की गई। पुलिस टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाकर 23 अक्टूबर 2025 को 14 अभियुक्तों जिनमें 10 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं….गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है और किसी भी तरह की कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।