“ड्रग फ्री देवभूमि 2025” की दिशा में बड़ी सफलता – पुलिस ने गांजा तस्करी पर कसा शिकंजा

कोटद्वार पुलिस का अभियान – लाखों के गांजे के साथ गिरोह गिरफ्तार जनपद पौड़ी के कोटद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई पुलिस ने नशा तस्करों पर करारी कार्रवाई करते हुए 51 किलो अवैध गांजा बरामद किया। इस कार्रवाई में महिला सहित कुल 04 गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। मुख्यमंत्री का संकल्प और एसएसपी के निर्देश मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” संकल्प को धरातल पर उतारने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि अवैध मादक पदार्थ तस्करी में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विशेष अभियान और चेकिंग ऑपरेशन इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार चन्द्र मोहन सिंह और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। सिद्धबली चेक पोस्ट पर गांजा बरामद 05 सितम्बर 2025 को सिद्धबली चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध वाहन (UK-08 T 4245C) से 51 किलो गांजा बरामद किया गया। मौके से चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुकदमा दर्ज गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा संख्या 219/2025, धारा 8/20/60/29 NDPS Act के तहत केस दर्ज कर उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण बरामद माल का विवरण 👉 कुल बरामद: 50.46 किलो अवैध गांजा (कीमत लगभग ₹12,61,500/-) कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम

विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की मंच से अपील: हिमालय बचाओ, समाज जोड़ो, भारत तिब्बत मंच ने भरी हुंकार

रितु खंडूरी

कोटद्वार (उत्तराखंड): भारत तिब्बत सहयोग मंच द्वारा कोटद्वार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी ने मंच की गतिविधियों की सराहना करते हुए इसे समाज सेवा का उत्कृष्ट माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मंच सामाजिक एकता और विकास को गति देने में अहम भूमिका निभाते हैं। पूर्व सैनिकों की भूमिका पर विशेष जोर रितु खंडूरी ने कहा कि पूर्व सैनिक अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व क्षमता के कारण समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने पूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि वे मंच के माध्यम से समाज सेवा में सक्रिय रूप से भाग लें। धर्मवीर गुसाई ने हिमालयी पर्यावरण असंतुलन पर जताई चिंता राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुसाई ने मंच की गतिविधियों को विस्तार देने की आवश्यकता पर बल दिया और हिमालयी पर्यावरणीय असंतुलन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन, अनियोजित विकास, और वनों की कटाई से उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में आपदाएं बढ़ी हैं। 2025 के मानसून में उत्तर भारत में आई आपदाएं इस असंतुलन का स्पष्ट उदाहरण हैं — धर्मवीर गुसाई समाधान के सुझाव गुसाई ने हिमालय क्षेत्र में उपग्रह आधारित निगरानी, स्थानीय समुदायों की भागीदारी, और सतत पर्यटन को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने मंच के पर्यावरण संरक्षण प्रयासों की भी सराहना की। कार्यक्रम में रही जोरदार उपस्थिति कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों के साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। प्रमुख नामों में शामिल रहे: कार्यक्रम का संचालन शशि बाला केष्टवाल ने किया। FAQ ❓ भारत तिब्बत सहयोग मंच क्या है? भारत तिब्बत सहयोग मंच एक सामाजिक संगठन है जो भारत-तिब्बत की साझा संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा जैसे मुद्दों पर कार्य करता है। यह मंच विशेष रूप से पूर्व सैनिकों और युवाओं को समाज सेवा में जोड़ने का कार्य करता है। ❓ कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य क्या था? इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा, पूर्व सैनिकों की भागीदारी और हिमालयी क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता फैलाना था। इसके अलावा, मंच की आगामी गतिविधियों की रूपरेखा भी तय की गई। ❓ कार्यक्रम में कौन-कौन से प्रमुख नेता शामिल हुए? कार्यक्रम में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी, राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य धर्मवीर सिंह गुसाई, और लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी सहित कई पूर्व सैनिक और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। ❓ हिमालय क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन का मुख्य कारण क्या बताया गया? धर्मवीर गुसाई ने कहा कि जलवायु परिवर्तन, अनियोजित विकास, वनों की कटाई, और ग्लेशियरों का पिघलना हिमालयी क्षेत्र में पर्यावरणीय असंतुलन और प्राकृतिक आपदाओं के प्रमुख कारण हैं। ❓ मंच किन-किन क्षेत्रों में काम करता है? भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रमुख रूप से सामाजिक एकता, पूर्व सैनिकों की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण, और भारत-तिब्बत की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर काम करता है। ❓ कार्यक्रम के दौरान कौन से समाधान सुझाए गए? कार्यक्रम में सुझाव दिया गया कि उपग्रह आधारित निगरानी, स्थानीय समुदायों की भागीदारी, सतत विकास और पर्यटन, और पर्यावरण-अनुकूल अवसंरचना के जरिए हिमालयी क्षेत्र को सुरक्षित बनाया जा सकता है। देश अपडेट न्यूज़

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने किया ARTO ऑफिस का औचक निरीक्षण, अफसरों को सख्त निर्देश

अफसरों की लापरवाही से जनता को न हो समस्या : ऋतु खण्डूडी भूषण कोटद्वार, 04 सितंबर 2025। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने गुरुवार सुबह तडियाल चौक स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (ARTO) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की तथा कार्यालय की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया। -परिवहन कार्यालय की कार्यप्रणाली की समीक्षा निरीक्षण में विधानसभा अध्यक्ष ने वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने, वाहन फिटनेस जाँच एवं अन्य परिवहन सेवाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिवहन कार्यालय में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं, इसलिए जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। -अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश ऋतु खण्डूडी भूषण ने निर्देश दिए कि— * अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुँचें। * सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएँ। * जनता को अनावश्यक चक्कर न लगाने पड़ें। * ऑनलाइन माध्यम और SMS प्रणाली से समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाए। * कार्यालय में पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। -जनता ने किया कदम का स्वागत निरीक्षण के दौरान मौजूद स्थानीय नागरिकों ने विधानसभा अध्यक्ष के इस कदम का स्वागत किया। नागरिकों ने कहा कि परिवहन कार्यालय में अक्सर छोटे-छोटे कार्यों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अध्यक्ष के सीधे हस्तक्षेप से अब कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और जनता को राहत मिलेगी। -“जनता की सेवा सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी” विधानसभा अध्यक्ष ने कहा— “सरकार और प्रशासन का पहला दायित्व जनता की सुविधा और सेवा है। अफसरों की लापरवाही से जनता को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निष्ठा के साथ निभाए, यही मेरी अपेक्षा है।”

सिरोबगड़ में दो स्थानों पर बदरीनाथ हाईवे बंद, अलकनंदा का जलस्तर बढ़ा; धारी देवी मंदिर अस्थायी रूप से बंद

बादल फटने से तबाही

लकनंदा उफान पर, श्रीनगर-रुद्रप्रयाग हाईवे बंद, मंदिर क्षेत्र में खतरा पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन पर असर गहराता जा रहा है। जनपद पौड़ी के श्रीनगर क्षेत्र से गुजरने वाले बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) पर सिरोबगड़ के पास दो स्थानों पर भूस्खलन और मलबा आने के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। प्रशासन द्वारा श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहे वाहनों को फरासू के पास सुरक्षित स्थानों पर रोका जा रहा है, जबकि कुछ वाहनों को कालियासौड़ पुलिस चौकी पर भी खड़ा किया गया है। गोवा बीच पर अलकनंदा का पानी हाईवे तक पहुंचा श्रीनगर के पास स्थित गोवा बीच क्षेत्र में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। लगातार बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि पानी बदरीनाथ हाईवे तक पहुंच गया है। सड़क का हिस्सा जलमग्न हो गया है, जिससे आवागमन अस्थायी रूप से ठप हो गया है। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। धारी देवी मंदिर क्षेत्र में भी खतरे के संकेत, मंदिर अस्थायी रूप से बंद अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने का असर धारी देवी मंदिर क्षेत्र में भी देखा जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनज़र मंदिर को फिलहाल बंद करवा दिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मंदिर परिसर के आसपास स्थित प्रसाद और पूजन सामग्री की दुकानें जलभराव के कारण बंद कर दी गई हैं। पानी दुकानों के भीतर तक घुस चुका है। स्थानीय पुलिस और जल पुलिस की टीमें क्षेत्र में मौजूद हैं, और लाउडस्पीकरों के माध्यम से लगातार सतर्कता संबंधी घोषणाएं की जा रही हैं। प्रशासन की अपील: पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें जिला प्रशासन ने यात्रियों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम सामान्य होने तक पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से परहेज करें, खासकर बदरीनाथ मार्ग और नदी किनारे क्षेत्रों में अनावश्यक आवाजाही से बचें। आपदा की स्थिति को देखते हुए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। निष्कर्ष: बारिश से उपजे हालात फिलहाल चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। प्रशासन की ओर से राहत एवं सुरक्षा के सभी जरूरी इंतज़ाम किए जा रहे हैं, लेकिन लोगों की जागरूकता और सहयोग भी उतना ही जरूरी है। ऐसे समय में संयम और सतर्कता ही सबसे बड़ा उपाय है। देश अपडेट न्यूज़

पौड़ी में महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ, जिलाधिकारी ने किया उत्साहवर्धन

सात जिलों की 70 खिलाड़ी मैदान में उतरीं पौड़ी, 27 अगस्त। रांसी स्थित इंडोर स्टेडियम आज खेलों के उल्लास से गूंज उठा, जब राष्ट्रीय खेल दिवस से पूर्व महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ी, अधिकारी और खेल प्रेमी मौजूद रहे। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा उद्घाटन अवसर पर जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीत-हार खेल का स्वाभाविक हिस्सा है, लेकिन हार से निराश न हों। निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और धैर्य सिखाते हैं, इसलिए शिक्षा के साथ खेलों का महत्व और बढ़ जाता है। पारदर्शिता और सुविधाओं पर जोर जिलाधिकारी ने खेल अधिकारी जयबीर रावत को निर्देशित किया कि प्रतियोगिता का संचालन निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ हो। साथ ही बाहर से आए खिलाड़ियों के लिए ठहरने, भोजन और खेल सामग्री की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सात जिलों की भागीदारी इस प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग की श्रेणियों में पौड़ी, टिहरी, चमोली, हरिद्वार, देहरादून, उधमसिंहनगर और नैनीताल जिलों से लगभग 70 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल अधिकारी और प्रशिक्षक भी रहे मौजूद प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र बंगारी, विभागीय प्रशिक्षक अनुज नेगी व मनीषा रानी सहित खेल विभाग के कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

बैजरो में सड़क हादसा: कक्षा 9 के छात्र की मौत

बाइक पुल से टकराने के बाद नयार नदी में गिरा छात्र, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई बैजरो/थलीसैंण। बैजरो के निकट बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दो स्कूली बच्चे बाइक से वेदिखाल रोड की ओर जा रहे थे। सुबह 7:30 बजे हुआ हादसा थानाध्यक्ष थलीसैंण लाखन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे सूचना मिली कि एक लड़का पूर्वी नयार नदी में बह गया है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। बैजरो पुल पर पैराफिट से टकराई बाइक जांच में पता चला कि दो स्कूली बालक बाइक से बैजरो पुल की ओर आ रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पुल के पैराफिट से टकरा गई। हादसे में पीछे बैठे छात्र आर्यन वर्धन (उम्र 14 वर्ष), पुत्र जितेन्द्र कुमार, निवासी रीठाधार पुल से नीचे नयार नदी में जा गिरा। मौके पर ही चली गई मासूम की जान नदी में गिरने और गंभीर चोट लगने के कारण आर्यन वर्धन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस की अग्रिम कार्रवाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

पौड़ी पुलिस ने डीज़ल चोरी का 24 घंटे में किया पर्दाफाश

तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 70 लीटर डीज़ल, जैरकेन और वाहन बरामद लैंसडाउन। वादी की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा दिनांक 25 अगस्त 2025 को विनय सिंह भदौरिया निवासी सतपुली ने कोतवाली लैंसडाउन में तहरीर दी कि विकास निवासी बिजनौर द्वारा उनकी पोकलैंड मशीन व अन्य प्राइवेट मशीनों से डीज़ल चोरी किया गया। मामले में कोतवाली लैंसडाउन में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सुरागरसी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडाउन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास से जानकारी जुटाई। लगातार मेहनत और सुरागरसी से चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों—विकास, मोनू और कमल—की पहचान की गई। गिरफ्तारी और बरामदगी दिनांक 26 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने गुमखाल तिराहा, जयहरीखाल के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी किया गया 70 लीटर डीज़ल, 4 खाली जैरकेन और एक वैगनार कार (UK 08 AL 3385) बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण विकास (21 वर्ष) पुत्र गिरीराज, निवासी ग्राम रामजीवाला, थाना मण्डावर, जिला बिजनौर (उ.प्र.) मोनू (32 वर्ष) पुत्र छत्रपाल, निवासी ग्राम छकड़ी, थाना मण्डावर, जिला बिजनौर (उ.प्र.) कमल (20 वर्ष) पुत्र उत्तम, निवासी ग्राम छड़का, थाना मण्डावली, जिला बिजनौर (उ.प्र.) बरामद माल का विवरण 70 लीटर डीज़ल (02 जैरकेन में) 04 खाली जैरकेन एक वैगनार कार (वाहन संख्या UK 08 AL 3385) पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार हे.का. 83 नापु. चेतन सिंह हे.का. 110 नापु. सम्पूर्ण सिंह हे.का. 103 नापु. सतेन्द्र सिंह का. 01 नापु. विवेक कुमार

कोटद्वार पुलिस ने युवती से छेड़-छाड़ करने वाले 02 युवकों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

नोएडा से कोटद्वार आती हुई युवती से कार चालक और उसके साथी ने की छेड़खानी कोटद्वार निवासी एक युवती ने 23.08.2025 को कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई कि 22.08.2025 की रात को उन्होंने बला-बला ऐप से नोएडा-विजयनगर बाईपास से कोटद्वार आने के लिए कार (UP14FB3797) बुक की थी। बहाने से ले गए किराए के मकान में और की अभद्रता कोटद्वार पहुँचने पर चालक व उसका साथी खाना खाने के बहाने गाड़ी को सिम्बलचौड़ स्थित अपने किराये के मकान में ले गए और वहां युवती से अभद्रता व छेड़छाड़ की। किसी तरह युवती वहां से निकलकर बची। तत्काल मुकदमा दर्ज, पुलिस को मिले सख्त निर्देश इस संबंध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-209/25, धारा 75(2), 127(2) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। CCTV और सर्विलांस से पकड़े गए आरोपी एएसपी कोटद्वार चन्द्रमोहन और सीओ कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार की अगुवाई में पुलिस टीम गठित हुई। पहले आरोपियों के किराये के मकान पर दबिश दी गई, लेकिन वे फरार थे। इसके बाद CCTV कैमरों और सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को केवल 24 घंटे में ही BEL रोड, कोटद्वार से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के नाम व पते कपिल सोम (उम्र 32 वर्ष) पुत्र नरेन्द्र सिंह, निवासी- केशव कुंज, गोविन्द पुरम, गाजियाबाद मोहित राणा (उम्र 30 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार राणा, निवासी- शंकर बिहार, मुरादाबाद, गाजियाबाद पुलिस टीम SI दीपिका बिष्ट SI दीपक पंवार HC दीपक मेवाड़ HC लोकेश कुमार का0 अमित कुमार

सारकोट से मुरान्यू तक: आदर्श ग्राम की नई पहल

सीडीओ ने मुरान्यू गांव को आदर्श ग्राम बनाने का खाका खींचा पौड़ी/23 अगस्त 2025: चमोली के सारकोट की तर्ज पर अब पौड़ी जनपद के दुगड्डा ब्लॉक का मुरान्यू गांव आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने ग्रामवासियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया कि विकास कार्य केवल कागज़ों पर नहीं, बल्कि धरातल पर नज़र आने चाहिए। ग्राम की वास्तविक जरूरतों का होगा सर्वे सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सबसे पहले बेसलाइन सर्वे किया जाए, ताकि ग्रामवासियों की वास्तविक जरूरतें और प्राथमिकताएं चिन्हित हो सकें। बीडीओ को विभागीय समन्वय के साथ क्लस्टर आधारित व एकीकृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया। महिला समूहों को सशक्त बनाने पर जोर बैठक में महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया। निर्णय लिया गया कि गांव में कॉमन वर्क शेड व मशरूम यूनिट स्थापित की जाएगी और समूहों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही पंचायती भवन पर बड़े सोलर पैनल लगाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि ऊर्जा आत्मनिर्भरता सुनिश्चित हो सके। विभागों को मिले विशेष निर्देश कृषि विभाग को गांव में घेरबाड़ कार्य बढ़ाने उद्यान विभाग को क्लस्टर स्तर पर पाली हाउस स्थापित करने पशुपालन विभाग को कुक्कुट व गौपालन इकाइयां विकसित करने सिंचाई विभाग को खेतों की सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने ऊरेडा को नवीकरणीय ऊर्जा व सौर ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने साथ ही मनरेगा के अंतर्गत श्रम आधारित कार्यों को प्राथमिकता देने, रीप के माध्यम से ग्रामीण अवसंरचना व रोजगार सृजन को गति देने और एनआरएलएम के जरिए महिला समूहों की आजीविका संवर्धन गतिविधियों को मजबूत करने पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। आदर्श ग्राम से बदलेगा ग्रामीण विकास का चेहरा मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि चयनित गांवों को आदर्श ग्राम बनाकर वहां आजीविका संवर्धन, ऊर्जा समाधान, आधुनिक कृषि, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि मुरान्यू गांव भी चमोली के सारकोट की तरह ग्रामीण विकास की नई मिसाल बनेगा।

राधिका की शिक्षा को मिले पंख, जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की पहल से खुला उच्च शिक्षा का रास्ता

पौड़ी/ 23 अगस्त, 2025 राधिका की गुहार पर संवेदनशील हुईं जिलाधिकारी जनपद में एक भावुक पल देखने को मिला, जब बालिका राधिका ने जिलाधिकारी गढ़वाल स्वाति एस. भदौरिया से अपनी शिक्षा जारी रखने की गुहार लगायी। आर्थिक तंगी और पारिवारिक संकट के कारण पढ़ाई बीच में रुकने के कगार पर थी, लेकिन जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना से मिला सहारा जिलाधिकारी ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना” के अंतर्गत राधिका की पढ़ाई सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये। उनके निर्देशों का पालन करते हुए राधिका का प्रवेश स्नातक प्रथम वर्ष (बी.ए. ओपन) में करा दिया गया है और पठन-पाठन सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम अधिकारी थपलियाल ने बताया कि राधिका के प्रथम सेमेस्टर की फीस 5 हजार रुपये जमा कर दी गयी है और आगे की शिक्षा का पूरा खर्च भी योजना के अंतर्गत वहन किया जाएगा। गरीब व जरूरतमंद बालिकाओं को भी मिलेगा लाभ कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि यह प्रयास केवल राधिका तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि विभाग गरीब और जरूरतमंद परिवारों की अन्य बालिकाओं को भी शिक्षा से जोड़ने के लिये प्रतिबद्ध है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा के प्रति लगन गौरतलब है कि घुड़दौड़ी स्थित पाबौ मल्ला गांव की राधिका के पिता का निधन हो चुका है और उनकी मां मजदूरी कर किसी तरह घर का खर्च उठाती हैं। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राधिका की शिक्षा के प्रति लगन देखकर जिलाधिकारी ने उसके भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी उठायी। राधिका ने जताया आभार राधिका ने अपने भाव साझा करते हुए कहा कि 2024 में बारहवीं की परीक्षा पास करने के बाद घर की स्थिति खराब होने से मैं आगे पढ़ाई नहीं कर पा रही थी, लेकिन मेरी इच्छा हमेशा पढ़ाई करने की रही। जिलाधिकारी की मदद से आज मेरा बी.ए. में दाखिला हो गया है। इसके लिये मैं जिलाधिकारी और बाल विकास विभाग की आभारी हूं। प्रशासन की प्रतिबद्धता जिलाधिकारी भदौरिया ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी प्रतिभावान बालिका आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि राधिका का बी.ए. में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना” के तहत एडमिशन करा दिया गया है और पठन–पठान की सामग्री भी उपलब्ध करायी गयी है। उन्होंने कहा कि यह योजना बेटियों के लिये बेहतर साबित हो रही है और आगे भी इसी तरह के कार्य किये जाएंगे।