पौड़ी पुलिस ने डीज़ल चोरी का 24 घंटे में किया पर्दाफाश

तीन अभियुक्त गिरफ्तार, 70 लीटर डीज़ल, जैरकेन और वाहन बरामद

लैंसडाउन।

वादी की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा

दिनांक 25 अगस्त 2025 को विनय सिंह भदौरिया निवासी सतपुली ने कोतवाली लैंसडाउन में तहरीर दी कि विकास निवासी बिजनौर द्वारा उनकी पोकलैंड मशीन व अन्य प्राइवेट मशीनों से डीज़ल चोरी किया गया। मामले में कोतवाली लैंसडाउन में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सुरागरसी

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लैंसडाउन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल व आसपास से जानकारी जुटाई। लगातार मेहनत और सुरागरसी से चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों—विकास, मोनू और कमल—की पहचान की गई।

गिरफ्तारी और बरामदगी

दिनांक 26 अगस्त 2025 को पुलिस टीम ने गुमखाल तिराहा, जयहरीखाल के पास से तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से चोरी किया गया 70 लीटर डीज़ल, 4 खाली जैरकेन और एक वैगनार कार (UK 08 AL 3385) बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

विकास (21 वर्ष) पुत्र गिरीराज, निवासी ग्राम रामजीवाला, थाना मण्डावर, जिला बिजनौर (उ.प्र.)

मोनू (32 वर्ष) पुत्र छत्रपाल, निवासी ग्राम छकड़ी, थाना मण्डावर, जिला बिजनौर (उ.प्र.)

कमल (20 वर्ष) पुत्र उत्तम, निवासी ग्राम छड़का, थाना मण्डावली, जिला बिजनौर (उ.प्र.)

बरामद माल का विवरण

70 लीटर डीज़ल (02 जैरकेन में)

04 खाली जैरकेन

एक वैगनार कार (वाहन संख्या UK 08 AL 3385)

पुलिस टीम

वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित कुमार

हे.का. 83 नापु. चेतन सिंह

हे.का. 110 नापु. सम्पूर्ण सिंह

हे.का. 103 नापु. सतेन्द्र सिंह

का. 01 नापु. विवेक कुमार