IPS लोकेश्वर सिंह का संयुक्त राष्ट्र से जुड़े अंतरराष्ट्रीय संगठन में चयन — उत्तराखण्ड और भारत के लिए गर्व का क्षण

IPS Lokeshwar Singh selected for UN-affiliated international body | Uttarakhand IPS Officer News | Pauri SSP

शांति स्थापना, संस्थागत अखंडता और सतत विकास के क्षेत्र में देंगे योगदान

उत्तराखण्ड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और वर्तमान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), पौड़ी के पद पर कार्यरत आईपीएस लोकेश्वर सिंह का चयन संयुक्त राष्ट्र (UN) से सम्बद्ध एक अंतरराष्ट्रीय संगठन में हुआ है।

यह चयन एक अत्यंत प्रतिस्पर्धी और कठोर प्रक्रिया के माध्यम से किया गया, जिसमें विश्वभर के कई देशों के अधिकारी शामिल थे।

2014 बैच के आईपीएस अधिकारी

लोकेश्वर सिंह 2014 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं। पिछले 11 वर्षों के सेवाकाल में उन्होंने हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

राज्य की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने में उनकी भूमिका सराहनीय रही है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई जिम्मेदारी

अब वे अपनी नई अंतरराष्ट्रीय भूमिका में संस्थागत अखंडता (Institutional Integrity), शांति स्थापना (Peacebuilding) और सतत विकास (Sustainable Development) जैसे वैश्विक उद्देश्यों को सशक्त करने में योगदान देंगे।

उनकी यह नियुक्ति न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारत और उत्तराखण्ड दोनों के लिए गौरवपूर्ण क्षण है। इससे भारत की छवि और प्रभाव अंतरराष्ट्रीय मंच पर और सशक्त होगा।

अनुमोदन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी

सूत्रों के अनुसार, लोकेश्वर सिंह शीघ्र ही पुलिस मुख्यालय एवं राज्य सरकार को औपचारिक अनुमोदन हेतु आवेदन प्रस्तुत करेंगे। अनुमोदन प्राप्त होने के बाद वे उत्तराखण्ड कैडर से कार्यमुक्त होकर इस अंतरराष्ट्रीय संगठन में अपनी नई भूमिका का दायित्व संभालेंगे।