दुःखद: तीन साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार; शव बरामद

कोटद्वार। उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन इंसानी बस्तियों में घुसकर गुलदार के शिकार बनाने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। अब कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग से एक दर्दनाक खबर आई है, जहाँ शुक्रवार देर रात गुलदार ने तीन साल के मासूम को अपना शिकार बना लिया। मजदूरों के टैंट से उठा ले गया बच्चा जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 8:30 बजे की है। नेपाल मूल के मजदूर गुमखाल–सतपुली सड़क चौड़ीकरण कार्य में जुटे हुए हैं और उन्होंने सड़क किनारे टैंट लगाए हुए हैं। इसी दौरान विवेक पुत्र रमेश (उम्र 03 वर्ष, निवासी नेपाल) को गुलदार उठा ले गया। शोर सुनकर दौड़े लोग, लेकिन गुलदार जंगल में समा गया बच्चे के परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार बच्चे को लेकर जंगल की ओर निकल चुका था। सुबह जंगल से मिला मासूम का शव सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शनिवार सुबह करीब 11 बजे सर्च ऑपरेशन के दौरान बच्चे का शव बरामद हुआ। वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही। ग्रामीणों में आक्रोश, बाघ को नरभक्षी घोषित करने की मांग घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघ (गुलदार) को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और उसे नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई है।
फेसबुक फ्रेंडशिप से शुरू हुआ ठगी का खेल – पुलिस ने किया भंडाफोड़

नकली फौजी बनकर युवती से 1.25 लाख की ठगी कोटद्वार की एक युवती से फेसबुक फ्रेंडशिप कर शादी का झांसा देकर नकली फौजी ने 1.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रानीखेत से गिरफ्तार कर लिया है। ठगी का मामला दर्ज 07 जून 2025 को कोटद्वार निवासी ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दी कि फेसबुक के माध्यम से एक युवक से उसकी दोस्ती हुई। युवक ने खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताते हुए शादी का वादा किया और विभिन्न बहानों से करीब 1.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने मु0अ0स0-149/25, धारा 318 (4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया। SSP ने दिए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी जांच में पता चला कि आरोपी का असली नाम भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल है, जो रानीखेत, अल्मोड़ा का निवासी है। आरोपी पूर्व में उदयपुर में होटल में काम करता था और फर्जी पहचान बनाकर युवती से ठगी कर रहा था। पुलिस ने उसे रानीखेत से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपी का विवरण नाम : भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल उम्र : 28 वर्ष निवासी : रानीखेत, अल्मोड़ा पुलिस टीम उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार आरक्षी बलदेव (कोटद्वार) आरक्षी गंभीर (CIU) आरक्षी हरीश (CIU)
जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं रचना बुटोला, उपाध्यक्ष पद पर आरती नेगी विजयी

पौड़ी गढ़वाल में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए चुनाव, परिणाम घोषित मतगणना पूर्ण, विजेताओं को सौंपे गए प्रमाण पत्र जनपद गढ़वाल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव की मतगणना पूर्ण होने के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रचना बुटोला ने कुल 33 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी दीपिका ईष्टवाल को 05 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर आरती नेगी ने 18 मत प्राप्त किए, वहीं महेंद्र राणा को 14 मत मिले। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र रचना बुटोला की ओर से उनके प्रस्तावक भरत रावत ने ग्रहण किया, जबकि उपाध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र आरती नेगी ने स्वयं प्राप्त किया। चुनाव प्रक्रिया रही शांतिपूर्ण और पारदर्शी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विकासखंडों में चुनाव प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। मतगणना केंद्रों पर पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए। उन्होंने मतदाताओं, प्रत्याशियों, प्रशासनिक व पुलिस टीमों तथा चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। पर्यवेक्षक ने दी पारदर्शिता की पुष्टि चुनाव पर्यवेक्षक ललित मोहन रयाल ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप और पूर्णतः पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुए। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शिकायत दर्ज नहीं हुई।
कोटद्वार में 7 पुलों पर LED स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण

कोटद्वार, 13 अगस्त 2025 उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने बुधवार को ₹1 करोड़ 29 लाख की लागत से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के सात प्रमुख पुलों पर स्थापित एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण किया। सुखरो नदी पुल से कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के तहत सुखरो नदी के पुल पर क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में स्ट्रीट लाइट का स्विच ऑन कर इन्हें औपचारिक रूप से जनसमर्पित किया गया। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत परियोजना श्रीमती खण्डूड़ी भूषण ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा संख्या-337 के अंतर्गत, राज्य वित्त आयोग से स्वीकृत इस परियोजना को प्रशासनिक वर्ष में शासन से अनुमोदन प्राप्त कराया गया था। कार्य प्रारंभ होने के बाद अब यह सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का इस परियोजना की स्वीकृति और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। सातों पुल होंगे रोशन और सुरक्षित विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “कोटद्वार के सभी सातों पुल — मालन, सुखरो, सिद्धबली, ग्रस्टानगंज, बीएल, गुल्लर और गाड़ीघाट — अब रात्रि में भी सुरक्षित और प्रकाशमान रहेंगे। इसके अलावा प्रमुख चौराहों पर भी लाइटें लगाई गई हैं, जिससे यातायात और नागरिकों की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा।” जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति लोकार्पण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, नगर आयुक्त पी.एल. शाह, मण्डल अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा खंतवाल, पार्षद प्रमोद केष्टवाल, कमल नेगी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर भयंकर हादसा! चट्टान गिरने से ट्रक नदी में गिरने की आशंका, दो लोग लापता

ऋषिकेश: बुधवार सुबह ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी से भारी चट्टान गिरने के कारण लगभग 30 मीटर सड़क पूरी तरह से मलबे में दब गई है, जिससे यह प्रमुख मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय एक ट्रक वहां से गुजर रहा था, जो मलबे में दब गया या नदी में गिर गया हो, इसकी आशंका जताई जा रही है। हादसे में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवान ने जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। मौके पर जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी हैं, जबकि एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र नीलकंठ जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों से फिलहाल इस मार्ग से यात्रा न करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है और मानसून के दौरान यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे सैंजी गांव, आपदा प्रभावितों को दी ढांढस – बोले, “पूरा राज्य आपके साथ है”

24 घंटे के भीतर मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री पौड़ी गढ़वाल, 07 अगस्त 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी जनपद के आपदाग्रस्त सैंजी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। बीते दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण हुए जन-धन के नुकसान के बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हालचाल जाना और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। हवाई सर्वेक्षण के बाद सड़क और पैदल मार्ग से पहुंचे प्रभावित गांव मुख्यमंत्री धामी ने पहले थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा और अन्य क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद भरसार हैलीपैड पर उतरकर सड़क मार्ग से नौठा और सैंजी गांव पहुंचे। वहां उन्होंने पैदल ही क्षतिग्रस्त रास्तों से होते हुए प्रभावित परिवारों के घर तक पहुंच बनाई। बुरांसी गांव में राहत राशि के चेक वितरित मुख्यमंत्री ने नौठा में बुरांसी के आपदा प्रभावित पांच परिवारों को राहत राशि के चेक सौंपे। इसके बाद सैंजी गांव में भी उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर क्षति का जायजा लिया। प्रभावित महिलाओं के आंसू पोछे, कहा – “कोई अकेला नहीं है” मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित महिलाओं को ढांढस बंधाते हुए कहा, “आपदा की इस घड़ी में कोई भी खुद को अकेला न समझे। पूरा उत्तराखंड आपके साथ खड़ा है।” उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि राहत, पुनर्वास और विस्थापन की प्रक्रिया में कोई देरी न हो। स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित व्यवस्था के निर्देश मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीमार, वृद्ध, गर्भवती महिलाएं और बच्चे विशेष प्राथमिकता में रहें। दवाइयों, प्राथमिक उपचार किट और चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता हर समय बनी रहनी चाहिए। पुनर्वास समिति के गठन की घोषणा कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पुनर्वास की प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनके लिए प्राथमिकता से मदद की जाएगी। प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा, राहत सामग्री का वितरण जारी जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर ली गई है और राहत सामग्री एवं धनराशि का वितरण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमें हर गांव तक पहुंच रही हैं ताकि कोई भी व्यक्ति राहत से वंचित न रहे। वाडिया संस्थान करेगा आपदा क्षेत्रों का भू-सर्वेक्षण मुख्यमंत्री ने कहा कि भूगर्भीय स्थिरता के अध्ययन हेतु वाडिया इंस्टीट्यूट से आपदा क्षेत्र का सर्वेक्षण करवाया जाएगा, ताकि भविष्य की रणनीति बेहतर तरीके से तैयार की जा सके।
थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा घाटों पर विशेष निगरानी

मानसून सीजन में सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में पौड़ी, 6 अगस्त 2025 मानसून और बरसाती मौसम को देखते हुए पौड़ी पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने और आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। हर थाने में आपदा उपकरण तैयार, टीम स्टैंडबाय पर पुलिस कप्तान ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में सभी थानों में आवश्यक आपदा प्रबंधन उपकरणों को तैयार रखने और पुलिस बल को स्टैंडबाय मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं। गंगा नदी उफान पर, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में विशेष सतर्कता पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगा घाटों और तटों पर आम जन की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है। प्रतिबंधित घाटों पर कड़ी निगरानी, चेतावनी के साथ हटाए जा रहे लोग थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने जानकारी दी कि गंगा तटों पर लगातार निगरानी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें गंगा के जलस्तर पर पैनी नजर रख रही हैं और यात्रियों व पर्यटकों को प्रतिबंधित घाटों और तटों पर जाने से रोक रही हैं। वानप्रस्थ, गीता भवन गेट नंबर 3 घाट बंद सुरक्षा को देखते हुए वानप्रस्थ घाट और गीता भवन गेट नंबर 3 घाट को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। पुलिस द्वारा लाउडहेलर से लोगों को बार-बार चेतावनी देकर घाटों से हटाया जा रहा है। साथ ही, घाटों पर सुरक्षा फ्लेक्स भी लगाए गए हैं, जिनमें लोगों से ऐसे स्थानों से दूर रहने की अपील की गई है। थानाध्यक्ष की अपील – गंगा तटों से बनाएं दूरी थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि बरसात के मौसम को देखते हुए अनावश्यक रूप से गंगा तटों पर न जाएं और पुलिस का सहयोग करें। विशेष निगरानी दल में शामिल जवान गठित विशेष टीम में हेड कांस्टेबल रितेश कुमार, सुवर्धन, महिपाल सिंह, राजीव कवि, राजबीर सिंह, गोताखोर भावानंद, तथा पीआरडी जवान रवि बडोनी और विमल शामिल हैं, जो लगातार गंगा तटों पर निगरानी का कार्य कर रहे हैं।
मानवता की मिसाल: वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाल गुसाईं ने लिया देहदान का संकल्प

समाजसेवा की नई मिसाल, युवाओं को भी कर रहे प्रेरित कोटद्वार, 02 अगस्त 2025 कोटद्वार प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाल गुसाईं ने देहदान और अंगदान का संकल्प लेकर समाज के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके इस फैसले की चारों ओर सराहना हो रही है। न केवल उन्होंने खुद यह संकल्प लिया, बल्कि समाज में इस दिशा में जनजागरूकता अभियान भी शुरू किया है। “शरीर नश्वर है, मगर सेवा अमर होती है” अपने संकल्प के पीछे की सोच साझा करते हुए दिनेश पाल गुसाईं ने कहा, “यह शरीर एक दिन नष्ट हो जाएगा, लेकिन यदि इससे किसी ज़रूरतमंद को नया जीवन मिल सकता है, तो यही सबसे बड़ा पुण्य है।” उन्होंने बताया कि कई बार ऐसी दुखद घटनाएं सामने आती हैं जब बुजुर्गों के अंतिम संस्कार तक में उनके परिजन उपस्थित नहीं हो पाते। ऐसे में मृत्यु के बाद इस शरीर को समाज के हित में उपयोग करना ही सच्ची मानव सेवा है। देह को बना सकते हैं जीवनदायी उन्होंने एक प्रेरणास्पद तुलना करते हुए कहा, “जब घर के पुराने बर्तन बेकार हो जाते हैं, तो उन्हें फेंकने से अच्छा है कि किसी ज़रूरतमंद को दे दिए जाएं। इसी तरह मृत्यु के बाद यह शरीर भी किसी को जीवन देने वाला बन सकता है।” जनजागरूकता अभियान में निभा रहे सक्रिय भूमिका गौरतलब है कि दिनेश पाल गुसाईं न सिर्फ स्वयं देहदान और अंगदान के लिए पंजीकृत हो चुके हैं, बल्कि ब्लड डोनेशन, अंगदान और देहदान जैसे संवेदनशील विषयों पर जागरूकता फैलाने में भी सक्रिय हैं। वे लगातार युवाओं को इस दिशा में प्रेरित कर रहे हैं। जाते-जाते भी कर सकते हैं अमर कार्य गुसाईं ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन में समाज और प्रकृति से बहुत कुछ लेता है, ऐसे में उसे जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी समाज के लिए कुछ करना चाहिए। “हम अपने सत्कर्मों, रक्तदान, अंगदान और देहदान के माध्यम से मृत्यु के बाद भी किसी के जीवन में जीवित रह सकते हैं।” समाजसेवियों और पत्रकारों ने की सराहना उनके इस फैसले की समाजसेवियों, पत्रकारों और आम लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की है। इसे एक प्रेरणादायी कदम और समाज के लिए हितकारी बताया गया है।
बीटेक पास 22 वर्षीय साक्षी बनीं कुई गांव की नई मुखिया

तकनीकी शिक्षा और युवा सोच के साथ करेंगी गांव का नेतृत्व पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के कुई गांव को उसकी अब तक की सबसे युवा ग्राम प्रधान मिल गई है। 22 वर्षीय साक्षी ने पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर इस पद को हासिल किया है। बीटेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव लौटी साक्षी ने यह फैसला लिया कि वह अब अपने गांव के समग्र विकास के लिए कार्य करेंगी। युवा सोच, तकनीकी दृष्टिकोण और सेवा भावना के साथ साक्षी अब ग्राम पंचायत की कमान संभालेंगी। तकनीकी शिक्षा के साथ नेतृत्व की ओर कदम साक्षी ने देहरादून से बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। पढ़ाई पूरी कर वे अपने गांव लौटीं और विकास की राह पर काम करने का निश्चय किया। तकनीकी शिक्षा से लैस होने के कारण वह आधुनिक दृष्टिकोण से गांव की समस्याओं को समझकर समाधान निकालने की दिशा में कार्य करेंगी। गांव की आशाओं पर खरी उतरने का है संकल्प साक्षी का कहना है कि वह अपने तकनीकी ज्ञान और शहरी अनुभव का इस्तेमाल करते हुए गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सुधार लाना चाहती हैं। उनका सपना है कि गांव के युवाओं को बेहतर अवसर मिले और महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। गांव में नई ऊर्जा का संचार कुई गांव के लोगों को साक्षी से नई उम्मीदें हैं। युवा नेतृत्व को देखकर गांव में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। लोगों को विश्वास है कि साक्षी गांव की तस्वीर बदलने में सफल होंगी और एक आदर्श ग्राम पंचायत का निर्माण करेंगी।
हिमालयन पीजी कॉलेज की छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, अब रखेंगी राष्ट्रीय मंच पर कदम

डॉ. पी.डी.बी. हिमालयन पीजी कॉलेज की छात्राएं श्वेता और अंकिता का राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता के लिए चयन पौड़ी/कोटद्वार। राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (NISM), मुंबई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता–2025 के नॉर्थ ज़ोन चरण में कोटद्वार के डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दो छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। एम.ए. अर्थशास्त्र की छात्राएं श्वेता बेंजवाल और अंकिता नेगी ने प्रतियोगिता के अंतिम चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चयन हासिल किया। यह प्रतियोगिता 26 और 27 जुलाई को एमिटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम में आयोजित की गई थी, जिसमें नॉर्थ ज़ोन की कुल 55 टीमों ने प्रतिभाग किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता की तैयारी हेतु सितंबर 2024 में महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल और आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें 107 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके बाद डॉ. ऋचा जैन (संयोजक, प्लेसमेंट सेल), डॉ. प्रवीन जोशी (संयोजक, आईक्यूएसी) एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. भगवत सिंह रावत के निर्देशन में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की तैयारी करवाई गई। कॉलेज स्तर पर आयोजित चयन प्रक्रिया में स्नातक वर्ग से नंदिनी गुप्ता (बी.कॉम) और कपिल कुमार (बी.एड), जबकि स्नातकोत्तर वर्ग से श्वेता और अंकिता का चयन किया गया था। डॉ. ऋचा जैन ने बताया कि श्वेता और अंकिता ने एमिटी यूनिवर्सिटी में हुई नॉर्थ ज़ोन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त किया है। कॉलेज के इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर समस्त प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राओं ने हर्ष और बधाई प्रकट की है। अब यह छात्राएं NISM द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।