10 लाख रुपये की ऑनलाइन साइबर ठगी का पर्दाफाश, पुलिस टीम को मिला ₹5,000 का ईनाम
पौड़ी गढ़वाल, 31 अक्टूबर 2025।
उत्तराखंड पुलिस की साइबर अपराधों के खिलाफ मुहिम को बड़ी सफलता मिली है। पौड़ी पुलिस ने “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में जयपुर (राजस्थान) से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह खुद को विभिन्न एजेंसियों का अधिकारी बताकर लोगों से धन ठगने का काम करता था।
ऐसे हुई ठगी की शुरुआत
13 अगस्त 2025 को कोटद्वार निवासी एक महिला ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि 8 जुलाई 2025 को उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को अभिषेक शेख, निवासी कोलाबा, मुंबई बताया। उसने खुद को एयरटेल कस्टमर सर्विस अधिकारी बताकर कहा कि पीड़िता के आधार कार्ड से कॉल बॉम्बिंग से संबंधित मुकदमा दर्ज है, जिसे वह ऑनलाइन समाप्त करवा सकता है।
ठग ने विश्वास में लेकर कहा कि बैंक खातों और जमा धनराशि की जांच करनी होगी। उसके झांसे में आकर पीड़िता ने अपनी ₹10 लाख की एफ.डी. तोड़कर Union Bank, Kotdwar से ठग द्वारा बताए गए खाते (संख्या 095427000000162) में ट्रांसफर कर दी। कुछ दिनों तक संपर्क बनाए रखने के बाद ठग ने कॉल उठाना बंद कर दिया, तब जाकर पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ।
पुलिस ने तेजी से की कार्रवाई
शिकायत के आधार पर मु0अ0सं0-202/2025, धारा-318(4) BNS में मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार (IPS) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और ठगी के खुलासे के निर्देश दिए।
एएसपी कोटद्वार चंद्रमोहन सिंह और क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्रीमती निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सर्विलांस टीम गठित की गई।
तकनीकी विश्लेषण से मिली सफलता
टीम ने अथक प्रयासों, बैंक ट्रांजेक्शन ट्रेसिंग, कॉल डिटेल्स और डिजिटल लोकेशन सर्विलांस के जरिए आरोपी तक पहुंच बनाई। जांच में खुलासा हुआ कि यह एक संगठित साइबर ठगी गिरोह है जो “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर देशभर में लोगों को ठगने की घटनाओं में शामिल है।
पुलिस ने आरोपी तनवीर अय्यूब अतार (उम्र 50 वर्ष) पुत्र अय्यूब अत्तार, निवासी सर्वोदय पथरी पुल, महाराष्ट्र को जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश कर विधिक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस टीम को मिला प्रोत्साहन
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी सर्वेश पंवार ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को ₹5,000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 विनोद चपराणा
- अपर उ0नि0 दीपक अरोड़ा (साइबर सेल)
- का0 अमरजीत (साइबर सेल)
- का0 अरविन्द राय (साइबर सेल)



