Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

उत्तराखण्ड की अनीशा ने जीता राष्ट्रीय रेड रन मैराथन 3.0 का स्वर्ण पदक

दीमापुर (नागालैण्ड)/देहरादून, 31 अक्टूबर 2025
उत्तराखण्ड के लिए 30 अक्टूबर का दिन गर्व का क्षण बन गया, जब चमोली जनपद के छोटे से गांव लुन्तरा (पोस्ट नंदानगर) की बेटी कुमारी अनीशा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित रेड रन मैराथन 3.0 में महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया।

यह प्रतियोगिता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) द्वारा नागालैण्ड के दीमापुर जनपद में आयोजित की गई थी। देशभर के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों के बीच हुई इस रोमांचक प्रतिस्पर्धा में अनीशा ने 10 किलोमीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको पीछे छोड़ दिया।

अनीशा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर नाको के अपर सचिव एवं महानिदेशक की ओर से उन्हें ₹50,000 की धनराशि, प्रशस्ति पत्र और स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा/परियोजना निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार ने कुमारी अनीशा को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि अनीशा की यह उपलब्धि पूरे उत्तराखण्ड के लिए गर्व का विषय है और उनकी सफलता से प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

दृढ़ इच्छाशक्ति, फिटनेस और आत्मविश्वास के बल पर राष्ट्रीय मंच पर परचम लहराने वाली अनीशा की यह उपलब्धि उत्तराखण्ड की बेटियों की बढ़ती शक्ति और प्रतिभा का प्रतीक बन गई है।