Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

उत्तराखण्ड की झांकी ने ‘एकता परेड’ में बिखेरी देवभूमि की छटा, प्रधानमंत्री मोदी ने की सराहना

केवडिया (गुजरात):
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के केवडिया स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के सम्मुख आयोजित राष्ट्रीय एकता परेड में उत्तराखण्ड की झांकी ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झांकी का निरीक्षण करते हुए देवभूमि उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और लोक कलाकारों के मनमोहक प्रदर्शन की ताली बजाकर सराहना की।

अष्ट तत्त्व और एकत्व’ थीम पर आधारित उत्तराखण्ड की झांकी ने राज्य के धार्मिक स्थलों, नैसर्गिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत और विकास के विभिन्न आयामों को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया। इस राष्ट्रीय समारोह में देश के केवल आठ राज्यों को अपनी झांकी प्रस्तुत करने का अवसर मिला, जिनमें उत्तराखण्ड को भी गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त हुआ।

राज्य की झांकी में पारंपरिक लोकधुनों की गूंज और नृत्य की लय के साथ देवभूमि की संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला। सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान, जो इस झांकी के नोडल अधिकारी भी हैं, के नेतृत्व में उत्तराखण्ड के लोक कलाकारों के दल ने शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड की झांकी को दर्शकों ने अत्यंत सराहा और इसे एकता परेड की प्रमुख आकर्षणों में से एक माना गया।