कोटद्वार। सेवा पर्व 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग, लैन्सडौन की अदनाला रेंज, रथुवाढाव स्थित वन विश्राम भवन में ईको विकास समितियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कार्बेट टाइगर रिजर्व, रामनगर के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महन्त दलीप सिंह रावत, विधायक लैन्सडौन रहे। सेवा पर्व के तहत विधायक महन्त दलीप सिंह रावत और निदेशक कार्बेट टाइगर रिजर्व ने स्थुवाढाव प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
24 ईको विकास समितियों को चेक वितरण
बैठक में कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग द्वारा 24 ईको विकास समितियों के विकास कार्यों हेतु उनके प्रतिनिधियों को चेक वितरित किए गए। चेक वितरण विधायक महन्त दलीप सिंह रावत द्वारा किया गया।
विकास कार्यों को गति देने पर जोर
बैठक में निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने कहा कि विभाग और ईको विकास समितियों की सहभागिता से विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने समितियों की ओर से रखी गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया।

बैठक का संचालन
बैठक का संचालन सुश्री शिप्रा वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी, अदनाला उप प्रभाग ने किया।
इस अवसर पर तरुण एस., उप वन संरक्षक कालागढ़ टाइगर रिजर्व, हरेन्द्र रावत, वन क्षेत्राधिकारी अदनाला/मैदावन, अमोल ईष्टवाल, वन क्षेत्राधिकारी पलैन रेंज, वन विभाग के कर्मचारी और स्थानीय ग्रामवासी उपस्थित रहे।



