Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

कोटद्वार कॉलेज छात्र संघ चुनाव 2025-26: 27 सितंबर को होगा मतदान

कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में छात्र संघ सामान्य निर्वाचन 2025-26 के तहत 27 सितंबर को मतदान संपन्न होगा। इस चुनाव में कुल 3087 छात्र-छात्राएँ हिस्सा लेंगे, जिनके लिए 10 मतदान बूथ बनाए गए हैं। इनमें 1985 छात्राएँ और 1102 छात्र शामिल हैं।

छात्र संघ पदों के लिए नामांकन सूची:

निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र बहुगुणा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अंबिका बेबनी और विकास कुमार, उपाध्यक्ष पद के लिए आयुष चमोली, सचिव पद के लिए अनुराग कंडवाल और पलक, सहसचिव पद के लिए भूमिका जोशी, कोषाध्यक्ष पद के लिए रितिका राणा तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए अमित काला, अनुज रावत और पारस नेगी ने नामांकन दाखिल किए हैं। नामांकन जांच समिति ने सभी नामांकन वैध पाए हैं।

प्राचार्य की जानकारी:

कॉलेज प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और प्रत्याशियों की वैध सूची जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही कॉलेज प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।