Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

कोटद्वार से वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क बद्रीनाथ यात्रा शुरू, पर्यटन विभाग ने खोला पंजीकरण

कोटद्वार। उत्तराखण्ड सरकार के पर्यटन विभाग ने कोटद्वार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क धार्मिक यात्रा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को दीन दयाल उपाध्याय मात्र पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा कराई जाएगी।

योजना का उद्देश्य

वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और आस्था से जोड़ने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड सरकार ने यह पहल की है। योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की यात्रा का अवसर मिलेगा, ताकि वे बिना आर्थिक बोझ के तीर्थाटन कर सकें।

यात्रा में मिलेगी ये सुविधाएं

सहायक पर्यटन अधिकारी मुकुल राठी ने जानकारी दी कि इस यात्रा में पर्यटन विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाएंगी:

  • आना-जाना (आवागमन)
  • आवास (ठहरने की व्यवस्था)
  • भोजन (नाश्ता और खाना)

सभी खर्च पर्यटन विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।

पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

इस यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब तक 25 से अधिक वरिष्ठ नागरिक अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटन कार्यालय, कोटद्वार (जिला उद्योग केंद्र के पीछे) जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यात्रा की अवधि और कार्यक्रम

यह धार्मिक यात्रा 4 दिन और 3 रात की होगी। इसमें कोटद्वार से बद्रीनाथ धाम तक का पूरा आना-जाना, ठहरने और भोजन की व्यवस्था पूरी तरह से निशुल्क होगी।

विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का बयान

कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि यह यात्रा कोटद्वार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आयोजित की गई है। इससे न सिर्फ बुजुर्गों की धार्मिक भावनाओं को बल मिलेगा बल्कि उन्हें एक यादगार अनुभव भी मिलेगा।