Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

उत्तराखंड: बिना पट्टे के घूम रहे रॉटविलर ने महिला को किया लहूलुहान

देहरादून: राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में प्रतिबंधित रॉटविलर नस्ल के कुत्ते ने एक महिला पर हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना प्रेमनगर के ओखला आमवाला बीद्यौली इलाके की है। घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर की शाम मोहिनी क्षेत्री अपनी भाभी के साथ दुकान से घर लौट रही थीं। तभी अचानक रास्ते में बिना पट्टे के घूम रहे रॉटविलर ने उन पर हमला बोल दिया। कुत्ते के मालिक की मौजूदगी भी मौके पर नहीं थी। हमले में महिला के सिर और हाथ पर गहरी चोटें आईं। मोहिनी की चीख सुनकर उनकी भाभी ने गांव वालों को बुलाया, जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे और कुत्ते को वहां से भगाया।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस सक्रिय हुई। महिला की तहरीर पर कुत्ते के मालिक धूम सिंह बिष्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है। अगस्त माह में भी राजपुर रोड पर रॉटविलर के हमले में एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो चुकी हैं। तब नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नस्ल के कुत्तों के मालिकों पर कड़ी निगरानी और भारी जुर्माना लगाने की संस्तुति की थी।

विशेषज्ञों के मुताबिक रॉटविलर को आक्रामक और इंसानों के लिए खतरनाक नस्ल माना जाता है। कई राज्यों में इस पर प्रतिबंध भी लगाया जा चुका है। बावजूद इसके, देहरादून में इन कुत्तों को पालने का चलन जारी है।