Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

उत्तराखंड: यहां आपसी विवाद में युवक को सिर में मारी गोली, हालत नाजुक !

हरिद्वार: हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर गांव में गुरुवार रात आपसी विवाद के दौरान गोलियां चल गईं। रविदास मंदिर के पास जमा कुछ युवकों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते मामला हिंसा में बदल गया।

गांव के अनुज नामक युवक ने अचानक देशी तमंचा निकालकर 25 वर्षीय अर्जुन के सिर पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही अर्जुन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। सिर में गोली लगने की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई।

गंभीर रूप से घायल अर्जुन को तुरंत हरिद्वार के सतीकुंड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उसे जॉली ग्रांट अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के मुताबिक अर्जुन की हालत नाजुक बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।

इधर पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।