Panchayat की रिंकी का झूठा निकला वादा, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका!

Panchayat Rinki Viral Video

चाय छोड़ने की बात कहकर भी चाय पीती दिखीं ‘Panchayat’ की रिंकी, वीडियो वायरल

Panchayat Rinki Viral Video – ओटीटी प्लेटफॉर्म की सुपरहिट सीरीज़ ‘पंचायत’ की रिंकी यानी सनविका कौर का नया वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। वीडियो में रिंकी पहले कहती हैं कि अब वो चाय से दूरी बनाएंगी क्योंकि ये स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं, लेकिन अगले ही सीन में उन्हें टपरी पर चाय पीते देखा गया।


फैंस बोले – “टंकी की चाय का क्या होगा?”

वीडियो में सनविका कार में बैठकर कहती हैं कि उन्होंने आर्टिकल में पढ़ा है कि चाय हानिकारक है, इसलिए अब वो चाय नहीं पिएंगी। मगर अगले सीन में वो टपरी पर चाय की चुस्की लेती दिखती हैं, साथ में “ए राजा जी एकरे त रहल जरूरत” गाना भी बज रहा है।

Panchayat Rinki Viral Video

Panchayat Rinki Viral Video पर यूजर्स ने फनी कमेंट्स किए – किसी ने लिखा, “रिंकी जी तो पानी की टंकी पर भी चाय पीती हैं।” किसी ने कहा, “टपरी की चाय से ज्यादा मजेदार टंकी की चाय है।” वहीं किसी ने पूछा, “अब टंकी पर मिलने का बहाना क्या रहेगा?”

Panchayat 5 का भी इंतजार

‘पंचायत 4’ में सचिव जी और रिंकी की केमिस्ट्री खूब चर्चा में रही, हालांकि मंजू देवी प्रधानी चुनाव हार गईं जिससे फैंस निराश हुए। अब फैंस को 2026 में आने वाले ‘Panchayat 5’ का बेसब्री से इंतजार है, जिसका पोस्टर भी रिलीज हो चुका है।


❓ FAQs

Q1. Panchayat की रिंकी का वीडियो क्यों वायरल हुआ?

वीडियो में पहले वो चाय छोड़ने की बात करती हैं, फिर चाय पीती दिखती हैं – यही वजह से फैंस को मजेदार लगा।

Q2. क्या Panchayat 5 आएगा?

हां, Panchayat का पांचवां सीजन 2026 में आएगा, और पोस्टर भी रिलीज हो चुका है।

Q3. रिंकी का असली नाम क्या है?

रिंकी का असली नाम सनविका कौर है।


यह भी पढ़े…..

More Posts

Sharda University student suicide

मुझे माफ़ कर दो…Sharda, छात्रा की आखिरी चिट्ठी ने खोला दर्द का ऐसा राज़, पढ़कर रूह तक काँप जाएगी!

Sharda University student suicide: प्रोजेक्ट पर साइन न मिलने से टूटी छात्रा, सुसाइड नोट में टीचरों को ठहराया दोषी ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की शारदा

Send Us A Message