“How Uttarakhand’s Kiwi Mission Helped Pawan Pandey Cultivate Success and Self-Reliance”
भटकोट (पौड़ी गढ़वाल), 10 अक्टूबर 2025।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अब खेती सिर्फ जीविकोपार्जन का साधन नहीं रही, बल्कि सम्मानजनक और लाभकारी रोजगार का माध्यम बनती जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आत्मनिर्भर उत्तराखंड के विज़न को साकार कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल के युवा किसान पवन पांडेय, जिन्होंने कीवी मिशन योजना के माध्यम से ग्रामीण कृषि को नया आयाम दिया है।
नौकरी छोड़ खेती से बनाई पहचान
भटकोट गांव के पवन पांडेय ने वर्ष 2019 में शिक्षा पूरी करने के बाद नौकरी की बजाय खेती को अपनाने का फैसला किया। उन्होंने 2020 में उत्तराखंड सरकार की कीवी मिशन योजना के तहत 12 लाख रुपये के निवेश से एक हेक्टेयर भूमि पर कीवी की बागवानी शुरू की। पवन ने लगभग 300 कीवी पौधों का रोपण किया, जिसमें उद्यान विभाग की ओर से ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई जैसी आधुनिक तकनीकी सहायता भी प्राप्त हुई।
मेहनत का फल: पहली फसल से हुआ मुनाफा
पवन पांडेय की मेहनत का परिणाम वर्ष 2024 में सामने आया जब उनकी कीवी की बागवानी से पहली बार फल उत्पादन हुआ। उन्हें 1 क्विंटल उत्पादन से ₹40,000 का लाभ प्राप्त हुआ। इस वर्ष उन्हें लगभग 1.5 क्विंटल की फसल से ₹50,000 तक का लाभ होने की उम्मीद है। इसके अलावा वह हल्दी की खेती से भी करीब ₹35,000 सालाना कमा रहे हैं।
रोजगार और पर्यटन को भी बढ़ावा
पवन की कीवी बागवानी आज आसपास के 4–5 ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का साधन बन चुकी है। लोग उनके खेत से सीधे कीवी खरीदने आते हैं, जिससे स्थानीय कृषि पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। अब वह अपने उत्पाद की आपूर्ति पौड़ी से बाहर अन्य जनपदों में भी कर रहे हैं।
सरकार और प्रशासन की सराहना
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा कि “पवन जैसे युवा हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर न केवल स्वयं को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि गाँव में अन्य युवाओं के लिए भी रोजगार के अवसर खोले हैं।”
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और उद्यान विभाग मिलकर युवाओं को आधुनिक बागवानी और उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित कर रहे हैं।
‘खेती भी सम्मानजनक रोजगार’ — पवन पांडेय
अपनी सफलता पर पवन पांडेय कहते हैं, “यदि इच्छाशक्ति और सही मार्गदर्शन हो तो खेती भी एक सम्मानजनक और स्थायी रोजगार बन सकती है। मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के सहयोग से मुझे नई दिशा मिली है।”
कीवी मिशन बना आत्मनिर्भरता की मिसाल
उत्तराखंड सरकार की कीवी मिशन योजना अब राज्य के पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में नई संभावनाओं के द्वार खोल रही है। भटकोट के युवा पवन पांडेय की सफलता इस बात का प्रमाण है कि सरकारी सहयोग, वैज्ञानिक पद्धति और युवा मेहनत का संगम खेती को आत्मनिर्भरता और समृद्धि का मजबूत आधार बना सकता है।



