Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

रामलीला मंच से गूंजा पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा

राजा जनक से लगाई पुरानी पेंशन बहाली की गुहार

पौड़ी। पुरानी पेंशन बहाली के लिए पुरानी पेंशन बहाली मोर्चा के पदाधिकारियों का संघर्ष लगातार जारी है। कर्मचारियों ने अब अपनी मांग को अनोखे अंदाज़ में उठाना शुरू कर दिया है।

रामलीला मंच से उठी आवाज

पौड़ी की रामलीला में आयोजित सीता स्वयंबर के मंच से मोर्चा के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। उन्होंने राजा जनक से कर्मचारियों के हित में जल्द निर्णय लेने की अपील की। इस दौरान कहा कि केंद्र और राज्य सरकार से लगातार गुहार लगाई जा रही है, लेकिन मांग को अनदेखा किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस अनोखे तरीके से उठाई गई मांग का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पोखरियाल ने कहा कि कई बार आंदोलन करने के बावजूद कर्मचारियों की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

नेताओं को विशेष लाभ पर सवाल

पोखरियाल ने तंज कसते हुए कहा कि एक दिन का विधायक या सांसद बनने पर नेताओं को पुरानी पेंशन का लाभ मिल जाता है, लेकिन पूरी जिंदगी सरकारी सेवा करने के बाद भी कर्मचारियों को यह सुविधा नहीं दी जाती।

नई पेंशन योजना पर कड़ा हमला

उन्होंने नई पेंशन योजना को कर्मचारियों के साथ धोखा बताया। कहा कि यह योजना जबरदस्ती थोपी जा रही है और कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित कर रही है।

आंदोलन रहेगा जारी

मोर्चा ने स्पष्ट किया कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।