उत्तराखंड के Tehri में तूफान के दौरान पेड़ गिरने से दो स्कूली छात्रों की दर्दनाक मौत, परिवारों में शोक, सुरक्षा के लिए मांग तेज़।
धनौल्टी (Tehri): उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। घनसाली तहसील के नेल गांव में दो स्कूली छात्र स्कूल से घर लौटते समय तूफान की चपेट में आ गए। रास्ते में अचानक एक भारी भरकम पेड़ गिर पड़ा और उसकी चपेट में आकर दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई।
Tehri हादसे में जान गंवाने वाले छात्र-छात्रा की पहचान
पूर्व ग्राम प्रधान दुर्गा प्रसाद नौटियाल ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान 16 वर्षीय आरभ बिष्ट पुत्र दरमियान सिंह और 14 वर्षीय मानसी पुत्री ईश्वर सिंह के रूप में हुई है। दोनों छात्र घुमेटीधार स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (GIC) में पढ़ते थे — आरभ 10वीं कक्षा का छात्र था और मानसी 9वीं कक्षा में पढ़ती थी।
बारिश और तूफान के बीच हादसा, Tehri में गिरा मौत बनकर पेड़
स्थानीय लोगों के अनुसार, तेज़ बारिश और तूफान के दौरान दोनों छात्र पैदल ही स्कूल से घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक पेड़ गिर गया और दोनों उसकी चपेट में आ गए। उनके साथ लौट रहे अन्य छात्रों ने तत्काल गांव जाकर ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ हटाकर दोनों शवों को निकाला।
Tehri हादसे के बाद परिवारों में कोहराम, गांव में शोक की लहर
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। आरभ अपने परिवार में दो भाइयों में बड़ा था, वहीं मानसी चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी। इस हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
Tehri के स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा के लिए मांग की कि खराब मौसम के दौरान बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।