थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में गंगा घाटों पर विशेष निगरानी

मानसून सीजन में सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में

पौड़ी, 6 अगस्त 2025

मानसून और बरसाती मौसम को देखते हुए पौड़ी पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड में रहने और आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

हर थाने में आपदा उपकरण तैयार, टीम स्टैंडबाय पर

पुलिस कप्तान ने कहा है कि मौसम विभाग द्वारा लगातार अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। ऐसे में सभी थानों में आवश्यक आपदा प्रबंधन उपकरणों को तैयार रखने और पुलिस बल को स्टैंडबाय मोड में रखने के निर्देश दिए गए हैं।

गंगा नदी उफान पर, लक्ष्मणझूला क्षेत्र में विशेष सतर्कता

पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गंगा घाटों और तटों पर आम जन की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है।

प्रतिबंधित घाटों पर कड़ी निगरानी, चेतावनी के साथ हटाए जा रहे लोग

थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल ने जानकारी दी कि गंगा तटों पर लगातार निगरानी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें गंगा के जलस्तर पर पैनी नजर रख रही हैं और यात्रियों व पर्यटकों को प्रतिबंधित घाटों और तटों पर जाने से रोक रही हैं।

वानप्रस्थ, गीता भवन गेट नंबर 3 घाट बंद

सुरक्षा को देखते हुए वानप्रस्थ घाट और गीता भवन गेट नंबर 3 घाट को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। पुलिस द्वारा लाउडहेलर से लोगों को बार-बार चेतावनी देकर घाटों से हटाया जा रहा है। साथ ही, घाटों पर सुरक्षा फ्लेक्स भी लगाए गए हैं, जिनमें लोगों से ऐसे स्थानों से दूर रहने की अपील की गई है।

थानाध्यक्ष की अपील – गंगा तटों से बनाएं दूरी

थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की है कि बरसात के मौसम को देखते हुए अनावश्यक रूप से गंगा तटों पर न जाएं और पुलिस का सहयोग करें।

विशेष निगरानी दल में शामिल जवान

गठित विशेष टीम में हेड कांस्टेबल रितेश कुमार, सुवर्धन, महिपाल सिंह, राजीव कवि, राजबीर सिंह, गोताखोर भावानंद, तथा पीआरडी जवान रवि बडोनी और विमल शामिल हैं, जो लगातार गंगा तटों पर निगरानी का कार्य कर रहे हैं।