बागेश्वर: नैनीताल (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में 11 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण अभियान तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विकास भवन प्रांगण बागेश्वर में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जनजागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, जिला पर्यटन अधिकारी पी.के. गौतम, थाना अध्यक्ष अनिल उपाध्याय, भा.ज.पा. उपाध्यक्ष संजय परिहार, तथा अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच सुंदर सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, हर घर नल योजना, उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से देशभर में आए बदलावों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं ने ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाया है।
कार्यक्रम में दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। साथ ही आईसीडीएस विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया और मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया गया।
विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई…जिनमें विजेताओं को विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। शिशु मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने उत्तराखंड की लोकसंस्कृति पर आधारित लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा गुरु रानी तिवारी ने बेहद प्रभावशाली ढंग से किया। उनकी सुगठित प्रस्तुति और ऊर्जावान शैली ने पूरे कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। कार्यक्रम के संचालन के दौरान श्रद्धा गुरु रानी ने अतिथियों के विचारों को भावपूर्ण शब्दों में जोड़ा और मंच को अनुशासित व गरिमामय बनाए रखा। आयोजन समिति ने उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें कार्यक्रम की सफलता का प्रमुख स्तंभ बताया।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम का समापन ‘वंदे मातरम्’ के सभी छंदों के सामूहिक गायन के साथ हुआ।



