SALIM: हरिद्वार में ‘सतीश’ बनकर भीख मांग रहा था ढोंगी बाबा, पुलिस ने पकड़ा
ऑपरेशन कालनेमि के तहत सलिम गिरफ्तार, नाम छिपाकर कर रहा था ठगी
रुड़की: हरिद्वार जिले में SALIM नाम का एक शख्स खुद को ‘सतीश’ बताकर गांव-गांव घूमकर भीख मांग रहा था। लेकिन उसकी ये साजिश ज्यादा दिन नहीं चल सकी। ऑपरेशन कालनेमि के तहत झबरेड़ा थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि उसका असली नाम सलिम पुत्र हनीफ है, जो रायसी लक्सर का रहने वाला है और इस समय झबरेड़ा कस्बे में रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, सलिम लंबे समय से नाम और पहचान बदलकर भोले-भाले लोगों को गुमराह कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे इकबालपुर चौकी लाकर पूछताछ की, जहां सच्चाई सामने आई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
ढोंगी बाबाओं के खिलाफ लगातार चल रहा है ऑपरेशन कालनेमि
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के आदेश पर पूरे जिले में ढोंगी बाबाओं और फर्जी साधुओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत हर संदिग्ध की पहचान और सत्यापन किया जा रहा है।
एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने बताया कि SALIM को झबरेड़ा थाना क्षेत्र में नाम बदलकर भिक्षा मांगते हुए पकड़ा गया है। उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है और ये मुहिम आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे ढोंगी बाबाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सलीम के पकड़े जाने के बाद क्या बोले ग्रामीण?
ग्रामीणों का कहना है कि वो काफी समय से सलिम की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। उन्हें शक था कि यह व्यक्ति असली साधु नहीं है। आखिरकार ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की कार्रवाई से सच्चाई सामने आई।
हरिद्वार पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई होती रहेगी, ताकि भोली-भाली जनता ठगों और फर्जी बाबाओं से बची रहे।
🙋♂️ FAQ
❓ SALIM कौन है और उसे क्यों पकड़ा गया?
SALIM असली नाम का व्यक्ति खुद को ‘सतीश’ बताकर हरिद्वार जिले में भीख मांग रहा था। पुलिस जांच में सामने आया कि वह फर्जी बाबा बनकर लोगों को गुमराह कर रहा था, जिसके चलते ऑपरेशन कालनेमि के तहत उसे गिरफ्तार किया गया।
❓ ऑपरेशन कालनेमि क्या है?
यह हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य फर्जी साधुओं, ढोंगी बाबाओं और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना है।
❓ SALIM को कहां से पकड़ा गया?
SALIM को हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहेटी आलापुर में भीख मांगते हुए पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना असली नाम बताया।
❓ SALIM पर किस-किस धारा में केस दर्ज हुआ?
पुलिस ने SALIM के खिलाफ संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं में केस दर्ज किया है; इसमें धोखाधड़ी और पहचान छुपाकर ठगी के मामले शामिल हैं।
❓ क्या ऑपरेशन कालनेमि आगे भी चलेगा?
जी हां, पुलिस ने साफ किया है कि ढोंगी बाबाओं और फर्जी साधुओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि किसी को भोली-भाली जनता को ठगने का मौका न मिले।