दुःखद: तीन साल के मासूम को उठा ले गया गुलदार; शव बरामद

कोटद्वार। उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन इंसानी बस्तियों में घुसकर गुलदार के शिकार बनाने की घटनाएँ सामने आ रही हैं। अब कोटद्वार के लैंसडाउन वन प्रभाग से एक दर्दनाक खबर आई है, जहाँ शुक्रवार देर रात गुलदार ने तीन साल के मासूम को अपना शिकार बना लिया।

मजदूरों के टैंट से उठा ले गया बच्चा

जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 8:30 बजे की है। नेपाल मूल के मजदूर गुमखाल–सतपुली सड़क चौड़ीकरण कार्य में जुटे हुए हैं और उन्होंने सड़क किनारे टैंट लगाए हुए हैं। इसी दौरान विवेक पुत्र रमेश (उम्र 03 वर्ष, निवासी नेपाल) को गुलदार उठा ले गया।

शोर सुनकर दौड़े लोग, लेकिन गुलदार जंगल में समा गया

बच्चे के परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गुलदार बच्चे को लेकर जंगल की ओर निकल चुका था।

सुबह जंगल से मिला मासूम का शव

सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। शनिवार सुबह करीब 11 बजे सर्च ऑपरेशन के दौरान बच्चे का शव बरामद हुआ। वन विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद रही।

ग्रामीणों में आक्रोश, बाघ को नरभक्षी घोषित करने की मांग

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघ (गुलदार) को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने और उसे नरभक्षी घोषित करने की मांग उठाई है।