बाइक पुल से टकराने के बाद नयार नदी में गिरा छात्र, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
बैजरो/थलीसैंण। बैजरो के निकट बुधवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दो स्कूली बच्चे बाइक से वेदिखाल रोड की ओर जा रहे थे।
सुबह 7:30 बजे हुआ हादसा
थानाध्यक्ष थलीसैंण लाखन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे सूचना मिली कि एक लड़का पूर्वी नयार नदी में बह गया है। सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची।
बैजरो पुल पर पैराफिट से टकराई बाइक
जांच में पता चला कि दो स्कूली बालक बाइक से बैजरो पुल की ओर आ रहे थे। इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर पुल के पैराफिट से टकरा गई। हादसे में पीछे बैठे छात्र आर्यन वर्धन (उम्र 14 वर्ष), पुत्र जितेन्द्र कुमार, निवासी रीठाधार पुल से नीचे नयार नदी में जा गिरा।
मौके पर ही चली गई मासूम की जान
नदी में गिरने और गंभीर चोट लगने के कारण आर्यन वर्धन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस की अग्रिम कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।