धाद संस्था ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन, माल्टा उत्पादन व विपणन सुदृढ़ करने की मांग

देहरादून, 02 दिसम्बर। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में माल्टा उत्पादन को बढ़ावा देने और विपणन प्रबंधन को मजबूत करने की मांग को लेकर मंगलवार को धाद संस्था के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के कृषि मंत्री गणेश जोशी से कैंप कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री को विस्तृत ज्ञापन सौंपते हुए माल्टा आधारित प्रसंस्करण और किसानों के हितों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य में माल्टा उत्पादन की संभावनाएं अत्यधिक हैं, लेकिन विपणन एवं प्रसंस्करण की उचित व्यवस्था न होने से किसानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने माल्टा के ब्रांडिंग और विपणन को सुदृढ़ करने के साथ-साथ पर्वतीय जिलों में माल्टा उत्पादक किसानों को तकनीकी प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की मांग रखी।

पदाधिकारियों ने निंबू वर्गीय फलों के प्रचार-प्रसार के लिए भरसार विश्वविद्यालय और गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, रानीचौरी में फल मेला आयोजित करने का भी अनुरोध किया, ताकि किसानों को वैज्ञानिक जानकारी और आधुनिक तकनीक का लाभ मिल सके।

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ज्ञापन में दी गई सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कृषि महानिदेशक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार फलोत्पादन बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और माल्टा के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन को व्यवस्थित करने के लिए शीघ्र ही प्रभावी कार्ययोजना लागू की जाएगी।

मंत्री ने आश्वस्त किया कि किसानों को बेहतर बाजार और प्रसंस्करण सुविधाएं प्रदान कर उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

बैठक में हर्षमणि ब्यास, विनय आनंद बौड़ाई, गणेश चंद्र उनियाल, हरि शंकर एवं तन्मय ममगाई उपस्थित रहे।