ऊर्जा निगम द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटरों पर लोगों का फूटा गुस्सा, कहा—“खपत से ज्यादा आ रहे बिल, हटाओ स्मार्ट मीटर नहीं तो होगा बड़ा आंदोलन”
कोटद्वार। ऊर्जा निगम द्वारा शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों को लेकर विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को आक्रोशित लोगों ने पुतला फूंककर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली बिलों में अनियमितता देखने को मिल रही है।
लोगों का आरोप है कि पहले जिन उपभोक्ताओं का दो माह का बिल लगभग दो हजार रुपये आता था, अब स्मार्ट मीटर लगने के बाद एक माह का बिल ही दो हजार रुपये से अधिक आ रहा है। उन्होंने कहा कि यह गरीब और मध्यम वर्ग पर आर्थिक बोझ डालने वाला निर्णय है।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्मार्ट मीटरों को हटाकर पुराने मीटर नहीं लगाए गए, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। यहां तक कि उन्होंने खुद मीटर उखाड़ने की भी चेतावनी दी।
पुतला दहन के बाद क्षेत्रवासी झंडाचौक से रैली निकालते हुए तहसील परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने धरना दिया और प्रशासन से स्मार्ट मीटर हटाने की मांग दोहराई।
इस मौके पर आशाराम, रंजना रावत, पार्षद रीना देवी, महेश नेगी, परमानंद और राजेंद्र सिंह सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।



