Free Badrinath Yatra for Senior Citizens from Kotdwar, Tourism Department Opens Registration
कोटद्वार। उत्तराखण्ड सरकार के पर्यटन विभाग ने कोटद्वार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क धार्मिक यात्रा योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को दीन दयाल उपाध्याय मात्र पितृ तीर्थाटन योजना के अंतर्गत श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा कराई जाएगी।
योजना का उद्देश्य
वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान और आस्था से जोड़ने के उद्देश्य से उत्तराखण्ड सरकार ने यह पहल की है। योजना के अंतर्गत बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की यात्रा का अवसर मिलेगा, ताकि वे बिना आर्थिक बोझ के तीर्थाटन कर सकें।
यात्रा में मिलेगी ये सुविधाएं
सहायक पर्यटन अधिकारी मुकुल राठी ने जानकारी दी कि इस यात्रा में पर्यटन विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को निम्नलिखित सुविधाएं दी जाएंगी:
- आना-जाना (आवागमन)
- आवास (ठहरने की व्यवस्था)
- भोजन (नाश्ता और खाना)
सभी खर्च पर्यटन विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।
पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
इस यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अब तक 25 से अधिक वरिष्ठ नागरिक अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पर्यटन कार्यालय, कोटद्वार (जिला उद्योग केंद्र के पीछे) जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यात्रा की अवधि और कार्यक्रम
यह धार्मिक यात्रा 4 दिन और 3 रात की होगी। इसमें कोटद्वार से बद्रीनाथ धाम तक का पूरा आना-जाना, ठहरने और भोजन की व्यवस्था पूरी तरह से निशुल्क होगी।
विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण का बयान
कोटद्वार विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि यह यात्रा कोटद्वार क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में आयोजित की गई है। इससे न सिर्फ बुजुर्गों की धार्मिक भावनाओं को बल मिलेगा बल्कि उन्हें एक यादगार अनुभव भी मिलेगा।



