Latest News
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने दिए लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश चित्र प्रदर्शनी और जनजागरूकता कार्यक्रम में श्रद्धा गुरु रानी तिवारी की प्रभावशाली प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने ₹8260.72 करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास पौड़ी के बेडू को मिला जी.आई. टैग: अब बनेगा अंतरराष्ट्रीय पहचान का प्रतीक डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल राजकीय महाविद्यालय, कोटद्वार ने चौथी बार जीता विश्वविद्यालय फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने पंतनगर में कृषक सम्मेलन की तैयारियों का लिया जायजा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी होंगे मुख्य अतिथि, हजारों किसान करेंगे सहभागिता

रुद्रपुर, 05 नवम्बर 2025।
उत्तराखंड राज्य गठन की रजत जयंती समारोह श्रृंखला के तहत आगामी 7 नवम्बर को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होने वाले भव्य कृषक सम्मेलन की तैयारियों का आज कृषि मंत्री गणेश जोशी ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।

मंत्री जोशी ने पंतनगर विश्वविद्यालय स्टेडियम में अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और निर्देश दिए कि सभी तैयारियाँ समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन राज्य के किसानों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जिसमें कृषि क्षेत्र से जुड़ी नई तकनीकें, नवाचार और योजनाएं किसानों को प्रदर्शित की जाएंगी।

कृषि मंत्री ने बताया कि इस सम्मेलन का आयोजन कृषि, उद्यान, ग्राम्य विकास, मत्स्य, डेयरी, सहकारिता, पशुपालन, मंडी परिषद और पंतनगर विश्वविद्यालय के संयुक्त समन्वय से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, प्रगतिशील किसान और प्रदेशभर से आए हजारों कृषक शामिल होंगे।

मंत्री जोशी ने बताया कि कार्यक्रम को भव्य स्वरूप देने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सम्मेलन में लगभग 25 से 30 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर कृषि एवं संबद्ध विभागों की वृहद प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, आधुनिक उपकरण, बेहतर बीज, और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। जोशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्मेलन को किसानों के हित में प्रेरणादायक और उपयोगी बनाया जाए। साथ ही, यातायात, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा, पार्किंग और बैठक व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

कार्यक्रम के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।