डॉ. पी.डी.बी. हिमालयन पीजी कॉलेज की छात्राएं श्वेता और अंकिता का राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रतियोगिता के लिए चयन
पौड़ी/कोटद्वार।
राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (NISM), मुंबई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता–2025 के नॉर्थ ज़ोन चरण में कोटद्वार के डॉ. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की दो छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर के लिए अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है।
एम.ए. अर्थशास्त्र की छात्राएं श्वेता बेंजवाल और अंकिता नेगी ने प्रतियोगिता के अंतिम चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चयन हासिल किया। यह प्रतियोगिता 26 और 27 जुलाई को एमिटी यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम में आयोजित की गई थी, जिसमें नॉर्थ ज़ोन की कुल 55 टीमों ने प्रतिभाग किया।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता की तैयारी हेतु सितंबर 2024 में महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट सेल और आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें 107 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसके बाद डॉ. ऋचा जैन (संयोजक, प्लेसमेंट सेल), डॉ. प्रवीन जोशी (संयोजक, आईक्यूएसी) एवं अर्थशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ. भगवत सिंह रावत के निर्देशन में विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की तैयारी करवाई गई।
कॉलेज स्तर पर आयोजित चयन प्रक्रिया में स्नातक वर्ग से नंदिनी गुप्ता (बी.कॉम) और कपिल कुमार (बी.एड), जबकि स्नातकोत्तर वर्ग से श्वेता और अंकिता का चयन किया गया था। डॉ. ऋचा जैन ने बताया कि श्वेता और अंकिता ने एमिटी यूनिवर्सिटी में हुई नॉर्थ ज़ोन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होने का गौरव प्राप्त किया है।
कॉलेज के इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर समस्त प्राध्यापकगण और छात्र-छात्राओं ने हर्ष और बधाई प्रकट की है। अब यह छात्राएं NISM द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।