फेसबुक फ्रेंडशिप से शुरू हुआ ठगी का खेल – पुलिस ने किया भंडाफोड़

नकली फौजी बनकर युवती से 1.25 लाख की ठगी

कोटद्वार की एक युवती से फेसबुक फ्रेंडशिप कर शादी का झांसा देकर नकली फौजी ने 1.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रानीखेत से गिरफ्तार कर लिया है।

ठगी का मामला दर्ज

07 जून 2025 को कोटद्वार निवासी ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दी कि फेसबुक के माध्यम से एक युवक से उसकी दोस्ती हुई। युवक ने खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताते हुए शादी का वादा किया और विभिन्न बहानों से करीब 1.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने मु0अ0स0-149/25, धारा 318 (4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया।

SSP ने दिए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी

जांच में पता चला कि आरोपी का असली नाम भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल है, जो रानीखेत, अल्मोड़ा का निवासी है। आरोपी पूर्व में उदयपुर में होटल में काम करता था और फर्जी पहचान बनाकर युवती से ठगी कर रहा था। पुलिस ने उसे रानीखेत से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।

आरोपी का विवरण

नाम : भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल

उम्र : 28 वर्ष

निवासी : रानीखेत, अल्मोड़ा

पुलिस टीम

उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार

आरक्षी बलदेव (कोटद्वार)

आरक्षी गंभीर (CIU)

आरक्षी हरीश (CIU)