दीपावली पर मिलावटखोरों पर प्रशासन की सख्ती: पौड़ी गढ़वाल में खाद्य सुरक्षा विभाग का सघन निरीक्षण अभियान

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देश पर कार्रवाई — मिठाई, घी, तेल, नमकीन के नमूने लिए गए, सुधार नोटिस जारी

पौड़ी गढ़वाल, 12 अक्टूबर 2025 | संवाददाता
दीपावली पर्व के मद्देनज़र उपभोक्ताओं को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पौड़ी गढ़वाल प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया के निर्देशन में खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीमों ने जिलेभर में विशेष खाद्य निरीक्षण अभियान चलाया।

इस अभियान के तहत मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए पौड़ी, श्रीनगर और लक्ष्मण झूला क्षेत्रों में विभिन्न मिठाई दुकानों, नमकीन विक्रेताओं और खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण टीम ने लिए सैंपल, जारी किए नोटिस

अभियान की अगुवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) पी.सी. जोशी ने की। उनके साथ वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा (कोटद्वार) और खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल (पौड़ी) की टीम मौजूद रही। टीम ने कई प्रतिष्ठानों से मिठाई, घी, तेल और नमकीन के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे, साथ ही खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत सुधार के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी व्यापारी उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न करे। जहां खामियां पाई गईं, वहां सुधार नोटिस जारी किए गए ताकि मानकों का पालन हो सके।

जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने स्पष्ट कहा कि दीपावली पर्व के दौरान उपभोक्ताओं को सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।