cm Swarojgar Yojana के तहत 725 लाभार्थियों को सब्सिडी युक्त लोन मिलेगा
हल्द्वानी: अगर आप बेरोजगार हैं और खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं, तो cm Swarojgar Yojana आपके लिए बेहतरीन अवसर लेकर आई है। नैनीताल जिले में इस योजना के तहत इस बार 725 लाभार्थियों को सब्सिडी के साथ लोन देने का लक्ष्य रखा गया है।
जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी को 580 और जिला खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग को 145 लाभार्थियों का लक्ष्य मिला है।
ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन
जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी की महाप्रबंधक पल्लवी गुप्ता के अनुसार, आवेदक https://msy.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अगर ऑनलाइन में कोई दिक्कत हो, तो सीधे जिला उद्योग केंद्र पहुंचकर भी आवेदन किया जा सकता है।
- लोन की सीमा: 1 लाख से 25 लाख रुपये तक
- अलग-अलग सेक्टर में आवेदन का मौका
- पर्वतीय क्षेत्रों और महिलाओं को 5% अतिरिक्त सब्सिडी
सब्सिडी की पूरी जानकारी
ऋण की राशि | सब्सिडी (%) |
---|---|
2 लाख तक | 25–30% |
2–10 लाख | 20–25% |
10–25 लाख | 15–20% |
महिला और पर्वतीय जिलों के आवेदकों को ऊपर दी गई सब्सिडी पर 5% अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
70 से ज़्यादा क्षेत्रों में अवसर
आवेदक 70 से अधिक सेक्टर में आवेदन कर सकते हैं, जैसे:
- मोबाइल रिपेयरिंग
- रेडीमेड गारमेंट
- मशरूम उत्पादन
- बुटीक, टेलरिंग
- डेयरी उत्पाद
- इलेक्ट्रॉनिक आइटम
- स्टील फैब्रिकेशन
- साइबर कैफे
- फूड प्रोडक्ट, बिस्किट, पोहा आदि
पिछले वित्तीय वर्ष में 750 के लक्ष्य के मुकाबले 831 लाभार्थियों को लोन दिया गया था। इस साल भी cm Swarojgar Yojana के तहत ज़्यादा युवाओं को स्वरोजगार का मौका मिलेगा।