हल्द्वानी: केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल केंद्र द्वारा मंगलवार को हल्द्वानी के डीएसए अकादमी, आर.के. टेंट हाउस रोड स्थित सभागार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर के महापौर गजराज सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
महापौर बिष्ट ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब जनता स्वयं जिम्मेदारी के साथ इस अभियान का हिस्सा बने।
हर नागरिक यदि यह ठान ले कि अपने घर और आसपास की सफाई उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, तो हमें अलग से स्वच्छता अभियान की ज़रूरत ही नहीं पड़ेगी।
कार्यक्रम की मुख्य संचालक और केंद्रीय संचार ब्यूरो की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा हमारी भारतीय संस्कृति में स्वच्छता को सेवा और सद्गुण के रूप में देखा गया है। यह केवल सफाई का कार्य नहीं….बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। भारत सरकार का ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान इस सोच को व्यवहार में बदलने का प्रयास है।
उन्होंने बताया कि ब्यूरो का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से सामूहिक जागरूकता और जनसहभागिता को बढ़ाना है ताकि स्वच्छता एक आदत के रूप में समाज में स्थापित हो सके।
कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीतम, द्वितीय मिताशी और तृतीय ने प्राप्त किया। वहीं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रीतम, कनिका और मिटाक्षी को महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक पांडे, तत्वयोगा केंद्र की निदेशक तनीषा, डीएसए अकादमी के प्रबंधक नितिन पांडे, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी प्रतिभागियों और आम नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता की शुरुआत व्यक्ति से होती है, लेकिन इसका असर पूरे समाज पर पड़ता है। आइए…हम सब मिलकर इस मुहिम को जनांदोलन बनाएं।



