छोटे से गांव की बेटी ने कर दिखाया बड़ा कारनामा! देश पाई 86वीं रैंक, बनीं नर्सिंग अधिकारी

Shreya Negi Chamoli News

श्रेया नेगी : उत्तराखंड की बेटी ने नर्सिंग अधिकारी बनकर किया प्रदेश का नाम रोशन

Chamoli News – उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज शिक्षा के क्षेत्र में विशेष उपलब्धियां हासिल कर अपने परिजनों का मान बढ़ा रही हैं। इन बेटियों की कामयाबी प्रदेश के हर घर में उम्मीद और गर्व की नई कहानी लिख रही है। ऐसी ही एक प्रेरणादायक उपलब्धि हासिल की है चमोली जिले की Shreya Negi ने, जो हाल ही में चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं।

श्रेया नेगी को मिली 86वीं रैंक, परिजनों में खुशी का माहौल

मूल रूप से चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के सिंद्रवाणी गांव, गौचर की रहने वाली Shreya Negi ने चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी के लिए आयोजित परीक्षा में देशभर में 86वीं रैंक हासिल की है। बीते 29 जून को आयोजित परीक्षा में सफलता पाकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इससे पहले श्रेया हरिद्वार में CHO के पद पर कार्यरत थीं।

श्रेया के चाचा देवेंद्र सिंह नेगी के अनुसार श्रेया शुरू से ही पढ़ाई में तेज रही हैं। उन्होंने राजकीय नर्सिंग कॉलेज टिहरी से बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की और अब नर्सिंग अधिकारी के रूप में चयनित होकर परिवार के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया।

श्रेया की इस कामयाबी के बाद से रिश्तेदारों, मित्रों और शुभचिंतकों की ओर से बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है। परिजनों के चेहरे पर भी खुशी साफ झलक रही है।


FAQ

Q1.श्रेया नेगी कहां की रहने वाली हैं?
Shreya Negi उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लॉक के सिंद्रवाणी गांव, गौचर की रहने वाली हैं।

Q2. श्रेया नेगी को किस पद के लिए चयनित किया गया?
Shreya Negi का चयन चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज एवं गवर्नमेंट हॉस्पिटल में नर्सिंग अधिकारी के पद पर हुआ है।

Q3. श्रेया नेगी ने कितनी रैंक हासिल की?
Shreya Negi ने देशभर में 86वीं रैंक हासिल की है।

Q4. श्रेया नेगी की शिक्षा पृष्ठभूमि क्या है?
Shreya Negi ने राजकीय नर्सिंग कॉलेज टिहरी से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई की है और पहले हरिद्वार में CHO के पद पर कार्यरत थीं।


यह भी पढ़े….