सीडीओ ने मुरान्यू गांव को आदर्श ग्राम बनाने का खाका खींचा
पौड़ी/23 अगस्त 2025:
चमोली के सारकोट की तर्ज पर अब पौड़ी जनपद के दुगड्डा ब्लॉक का मुरान्यू गांव आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवन्त ने ग्रामवासियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट किया कि विकास कार्य केवल कागज़ों पर नहीं, बल्कि धरातल पर नज़र आने चाहिए।
ग्राम की वास्तविक जरूरतों का होगा सर्वे
सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सबसे पहले बेसलाइन सर्वे किया जाए, ताकि ग्रामवासियों की वास्तविक जरूरतें और प्राथमिकताएं चिन्हित हो सकें। बीडीओ को विभागीय समन्वय के साथ क्लस्टर आधारित व एकीकृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया।
महिला समूहों को सशक्त बनाने पर जोर
बैठक में महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया। निर्णय लिया गया कि गांव में कॉमन वर्क शेड व मशरूम यूनिट स्थापित की जाएगी और समूहों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही पंचायती भवन पर बड़े सोलर पैनल लगाने के निर्देश भी दिए गए, ताकि ऊर्जा आत्मनिर्भरता सुनिश्चित हो सके।
विभागों को मिले विशेष निर्देश
कृषि विभाग को गांव में घेरबाड़ कार्य बढ़ाने
उद्यान विभाग को क्लस्टर स्तर पर पाली हाउस स्थापित करने
पशुपालन विभाग को कुक्कुट व गौपालन इकाइयां विकसित करने
सिंचाई विभाग को खेतों की सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ करने
ऊरेडा को नवीकरणीय ऊर्जा व सौर ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने
साथ ही मनरेगा के अंतर्गत श्रम आधारित कार्यों को प्राथमिकता देने, रीप के माध्यम से ग्रामीण अवसंरचना व रोजगार सृजन को गति देने और एनआरएलएम के जरिए महिला समूहों की आजीविका संवर्धन गतिविधियों को मजबूत करने पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
आदर्श ग्राम से बदलेगा ग्रामीण विकास का चेहरा
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि चयनित गांवों को आदर्श ग्राम बनाकर वहां आजीविका संवर्धन, ऊर्जा समाधान, आधुनिक कृषि, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास को बढ़ावा दिया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि मुरान्यू गांव भी चमोली के सारकोट की तरह ग्रामीण विकास की नई मिसाल बनेगा।