इंग्लैंड में आकाश दीप का कमाल: वो कर दिखाया जो गंभीर नहीं कर पाए

akashdeep

एजबेस्टन के बाद द ओवल में भी akashdeep ने बल्ले से रचा इतिहास नई दिल्ली। एजबेस्टन टेस्ट में अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढाने वाले आकाश दीप ने अब द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से भी इतिहास रच दिया। मैच के दूसरे दिन जब भारत के विकेट गिर रहे थे, तो टीम मैनेजमेंट ने आकाश दीप को नाइटवॉचमैन बनाकर क्रीज़ पर भेजा। दूसरे दिन आकाश दीप सिर्फ 4 रन पर नाबाद लौटे, लेकिन तीसरे दिन उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ों को करारा जवाब दिया। akashdeep ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 94 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। गंभीर का सपना, akashdeep ने पूरा किया akashdeep का ये अर्धशतक इसलिए भी खास बन गया क्योंकि गौतम गंभीर अपने करियर में इंग्लैंड में कभी अर्धशतक या शतक नहीं लगा पाए। गंभीर ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट में सिर्फ 127 रन बनाए, और उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन रहा। वहीं आकाश दीप ने सिर्फ अपने तीसरे टेस्ट में ही ये कारनामा कर दिखाया। जब आकाश दीप ने अर्धशतक पूरा किया, तो कोच गंभीर भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत जब आकाश दीप आउट होकर पवेलियन लौटे, तो कप्तान शुभमन गिल ने उनसे हाथ मिलाया। ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों और कोच ने तालियों से उनका स्वागत किया।आकाश दीप की साहसी पारी ने टीम इंडिया को मुश्किल घड़ी में सहारा दिया। ❓ FQA प्र.आकाश दीप ने कितने रन बनाए?उ.आकाश दीप ने 94 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे। प्र.आकाश दीप किस पोजिशन पर बल्लेबाज़ी करने आए थे?उ. वे नाइटवॉचमैन के तौर पर नंबर-4 पर आए थे। प्र. गौतम गंभीर इंग्लैंड में क्या नहीं कर पाए जो आकाश दीप ने किया?उ. गंभीर इंग्लैंड में कभी अर्धशतक या शतक नहीं लगा पाए, जबकि आकाश दीप अर्धशतक जड़ा।

बड़ा झटका! Ben Stokes बाहर, ओली पोप को कमान…देखें नई Playing XI

IND vs ENG 5th Test

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग-11, Ben Stokes बाहर, ओली पोप करेंगे कप्तानी IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट से पहले बड़ा बदलाव, इंग्लैंड की नई टीम नई दिल्ली। IND vs ENG 5th Test का मुकाबला 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है। सबसे बड़ा झटका यह है कि इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes कंधे की चोट के चलते बाहर हो गए हैं और उनकी जगह ओली पोप को टीम की कमान सौंपी गई है। बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी कई बदलाव हुए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने वाले कई गेंदबाजों को बाहर किया गया है, जबकि नए चेहरों की वापसी हुई है। 🇬🇧 इंग्लैंड की प्लेइंग-11: IND vs ENG 5th Test Ben Stokes के बाहर होने से इंग्लैंड को झटका Ben Stokes ने मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया है। 4 टेस्ट में उन्होंने 304 रन बनाए और 17 विकेट हासिल किए हैं। तीसरे और चौथे टेस्ट में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। उनके बाहर होने से इंग्लैंड की टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल) Q1: IND vs ENG 5th Test कब खेला जाएगा?31 जुलाई से ओवल मैदान, लंदन में खेला जाएगा। Q2: Ben Stokes क्यों नहीं खेलेंगे?कंधे की चोट के चलते वह इस मैच से बाहर हैं। Q3: इंग्लैंड की कप्तानी कौन करेगा?ओली पोप को कप्तान नियुक्त किया गया है। यह भी पढ़े….

India vs England 2025: भारत की शानदार जीत, Edgbaston में इतिहास रचा

India vs England 2025 India vs England 2025: भारत ने एजबेस्टन में इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 366 रनों से हराया, और पांच मैचों की श्रृंखला को 1‑1 से बराबरी पर ला दिया। यह जीत इसलिए और भी खास है क्योंकि 58 साल बाद भारत ने एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले भारत कभी भी इस मैदान पर जीत नहीं दर्ज कर पाया था। India vs England 2025 शुभमन गिल की कप्तानी में रचा गया इतिहास शुभमन गिल ने इस मैच में बतौर कप्तान बेहतरीन रणनीति अपनाते हुए भारत को जीत दिलाई। वे पहले ऐसे कप्तान बने जिन्होंने भारत को एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दिलाई। गिल का नेतृत्व, उनकी बल्लेबाज़ी और निर्णय क्षमता की पूरे मैच के दौरान सराहना की गई। भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान तेज गेंदबाज़ आकाश दीप का रहा, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की रीढ़ तोड़ दी। इंग्लैंड की टीम 608 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 271 रन पर सिमट गई। आकाश दीप को इस प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का दावेदार माना जा रहा है। मोहम्मद सिराज ने भी एक महत्वपूर्ण विकेट लिया। India vs England 2025 इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में आ गई। हालांकि, जेमी स्मिथ ने संघर्ष करते हुए अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन उन्हें किसी भी अन्य बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला। हैरी ब्रूक (15) और ओली पोप (24) कुछ देर टिके रहे लेकिन भारत की गेंदबाज़ी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज़ बेबस नजर आए। India vs England 2025 भारत के लिए क्या मायने रखती है ये जीत?यह जीत सिर्फ एक टेस्ट मैच नहीं, बल्कि भारत की आत्मविश्वास और तैयारी का प्रतीक है। एजबेस्टन जैसे मैदान पर जीतना न केवल तकनीकी रूप से चुनौतीपूर्ण होता है, बल्कि मानसिक तौर पर भी टीम को उच्च स्तर पर लेकर जाता है। गिल की कप्तानी और आकाश दीप की गेंदबाज़ी ने भारत को वो बढ़त दी जिसकी उसे इस श्रृंखला में सख्त जरूरत थी। मैच का संक्षिप्त विवरण भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का टार्गेट दिया, लेकिन मेहमान टीम केवल 271 रन बना सकी। आकाश दीप ने अपनी क़ीमती गेंदबाज़ी से 6 विकेट चटकाए। सिराज ने एक महत्वपूर्ण विकेट लिया। जेमी स्मिथ ने अर्धशतकीय पारी खेली। चौथे दिन की झलक इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 72/3 से की, लेकिन टीम 536 रन पीछे थी। हैरी ब्रूक (15)* और ओली पोप (24)* नाबाद लौटे। आकाश दीप ने दो और सिराज ने एक विकेट लिया। भारत की दूसरी पारी भारत ने दूसरी पारी 426/6 घोषित की। शुभमन गिल ने बल्लेबाज़ी की कमान संभाली, 161 रन बनाए। राहुल (55) और पंत (65) ने अर्धशतकीय पारियाँ खेलीं। जडेजा ने नाबाद 69 रन से टीम को मजबूती दी। करुण नायर सिर्फ 26 रन ही बना सके। India vs England 2025 परिणाम और सीरीज स्थिति भारत को 366 रन की बड़ी जीत मिली, जिससे सीरीज 1‑1 से बराबरी पर पहुंची। शुभमन गिल की कप्तानी और आकाश दीप की गेंदबाज़ी को जीत की मूल वजह माना जा रहा है। तीसरा टेस्ट अब और भी रोमांचक होगा, जब लड़ाई पूरी तरह से खुलकर सामने आएगी। India vs England 2025 (FAQ) Q1: शुभमन गिल क्यों खास कप्तान हैं?A1: गिल वे पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने एजबेस्टन में टेस्ट मैच जीता, महत्वपूर्ण ऐतिहासिक क्षण लिखा। Q2: इंग्लैंड को कितने रन से हराया गया?A2: भारत ने मैच 366 रनों से जीता — यह एक उत्कृष्ट अंतर है। Q3: आकाश दीप का योगदान क्या रहा?A3: उन्होंने अंतिम पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड की वापसी को रोक दिया। Q4: शुभमन गिल ने कितने रन बनाए?A4: गिल ने 161 रन बनाए, जो निर्णायक साबित हुए। Q5: अब सीरीज की स्थिति क्या है?A5: 5 मैच की सीरीज अब 1‑1 से बराबरी पर आ गई है।