चमोली ब्रेकिंग: बादल फटने से मची तबाही, एसडीएम आवास तक पहुंचा मलबा…लोग घर छोड़ भागे, एक लापता

चमोली: थराली में शनिवार देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बरस रहे बादलों ने थराली तहसील मुख्यालय के साथ कई गांवों में तबाही मचा दी है। सबसे ज्यादा नुकसान राड़ीबगड़ और चेपडो में देखने को मिला है। टुनरी गधेरे में बादल फटने से दोनों जगहों पर भारी मलबा आ गया। कई गाड़ियां मलबे में दब गईं, वहीं मलबा सीधे घरों में घुसने से लोग दहशत में आ गए। हालात इतने बिगड़े कि मलबा एसडीएम आवास तक जा पहुंचा। सगवाड़ा गांव से एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर, पिंडर नदी और प्राणमती नदी उफान पर हैं। तेज बहाव और नदियों के लगातार बढ़ते जलस्तर से आसपास के गांवों के लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए हैं। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि देर शाम से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे राहत की कोई उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही। प्रशासन अलर्ट पर है और हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से स्थिति और गंभीर होती जा रही है। पहाड़ों से आ रहे मलबे और तेज बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं, जबकि प्रशासन लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील कर रहा है। देश अपडेट न्यूज़
प्रदेश में अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान, कृषि मंत्री ने की समीक्षा

किसानों की समस्याओं का होगा प्राथमिकता से समाधान देहरादून, 22 अगस्त। प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में कृषि एवं उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को हुए नुकसान की समीक्षा की। मंत्री ने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। प्रतिदिन होगी फसलों के नुकसान की रिपोर्ट कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों का नियमित सर्वे किया जाए और फसलों के नुकसान की रिपोर्ट प्रतिदिन मंत्रालय को भेजी जाए। किसानों को शीघ्र मिलेगा मुआवज़ा जोशी ने स्पष्ट किया कि भारत सरकार के मानकों के अनुसार शीघ्र कागजी कार्यवाही पूरी कर किसानों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि आपदा प्रभावित कृषकों को तुरंत राहत मिल सके। राज्य सरकार भी देगी अतिरिक्त सहायता बैठक में किसानों की फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए भारत सरकार की ओर से तय मानकों के अतिरिक्त राज्य सरकार से भी अतिरिक्त सहायता देने पर चर्चा हुई। मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र आकलन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। 28 हैक्टेयर कृषि भूमि और 4800 हैक्टेयर उद्यान क्षेत्र प्रभावित अधिकारियों ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण कृषि भूमि में लगभग 28 हैक्टेयर और उद्यान क्षेत्र में 4800 हैक्टेयर में फसलों को क्षति पहुँची है। यह नुकसान भारत सरकार के आपदा मानकों के अनुसार 33 प्रतिशत से अधिक है, जो मुआवजा वितरण की श्रेणी में आता है। वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद बैठक में कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, निदेशक कृषि परमाराम, बागवानी मिशन महेंद्र पाल, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
इतिहास में पहली बार…उत्तराखंड सदन में सोए विधायक, गूंज उठा विपक्ष का विरोध

भराड़ीसैंण से बड़ी खबर उत्तराखंड की राजनीति में आज इतिहास रच गया।भराड़ीसैंण विधानसभा में विपक्ष का ऐसा रौद्र रूप देखने को मिला, जो पहले कभी नहीं देखा गया। कांग्रेस विधायक कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर अड़े रहे और नियम 310 के तहत चर्चा की मांग करते रहे। नैनीताल में जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण और गोलीकांड पर सरकार को घेरने की कोशिश की गई। लेकिन सदन में इस मामले को न उठाए जाने से कांग्रेस भड़क गई। सुबह से लेकर पूरी कार्यवाही खत्म होने तक विपक्ष लगातार हंगामा करता रहा। इतना ही नहीं, सदन की कार्रवाई खत्म होने के बाद भी कांग्रेस विधायक विधानसभा परिसर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने बीच सदन में ही बिस्तर डालकर रात गुजारने का ऐलान कर दिया। आज पहली बार उत्तराखंड की विधानसभा में ऐसा दृश्य देखने को मिला, जब सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव ने सदन को धरना स्थल में बदल दिया।
फेसबुक फ्रेंडशिप से शुरू हुआ ठगी का खेल – पुलिस ने किया भंडाफोड़

नकली फौजी बनकर युवती से 1.25 लाख की ठगी कोटद्वार की एक युवती से फेसबुक फ्रेंडशिप कर शादी का झांसा देकर नकली फौजी ने 1.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रानीखेत से गिरफ्तार कर लिया है। ठगी का मामला दर्ज 07 जून 2025 को कोटद्वार निवासी ने कोतवाली कोटद्वार में तहरीर दी कि फेसबुक के माध्यम से एक युवक से उसकी दोस्ती हुई। युवक ने खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताते हुए शादी का वादा किया और विभिन्न बहानों से करीब 1.25 लाख रुपए की ठगी कर ली। मामले में पुलिस ने मु0अ0स0-149/25, धारा 318 (4) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया। SSP ने दिए तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी जांच में पता चला कि आरोपी का असली नाम भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल है, जो रानीखेत, अल्मोड़ा का निवासी है। आरोपी पूर्व में उदयपुर में होटल में काम करता था और फर्जी पहचान बनाकर युवती से ठगी कर रहा था। पुलिस ने उसे रानीखेत से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपी का विवरण नाम : भानु प्रकाश वर्मा उर्फ कमल उम्र : 28 वर्ष निवासी : रानीखेत, अल्मोड़ा पुलिस टीम उपनिरीक्षक दीपक सिंह पंवार आरक्षी बलदेव (कोटद्वार) आरक्षी गंभीर (CIU) आरक्षी हरीश (CIU)
जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं रचना बुटोला, उपाध्यक्ष पद पर आरती नेगी विजयी

पौड़ी गढ़वाल में शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए चुनाव, परिणाम घोषित मतगणना पूर्ण, विजेताओं को सौंपे गए प्रमाण पत्र जनपद गढ़वाल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव की मतगणना पूर्ण होने के बाद परिणाम घोषित कर दिए गए। जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि अध्यक्ष पद पर रचना बुटोला ने कुल 33 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी दीपिका ईष्टवाल को 05 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर आरती नेगी ने 18 मत प्राप्त किए, वहीं महेंद्र राणा को 14 मत मिले। परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र रचना बुटोला की ओर से उनके प्रस्तावक भरत रावत ने ग्रहण किया, जबकि उपाध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र आरती नेगी ने स्वयं प्राप्त किया। चुनाव प्रक्रिया रही शांतिपूर्ण और पारदर्शी जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विकासखंडों में चुनाव प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई। मतगणना केंद्रों पर पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए। उन्होंने मतदाताओं, प्रत्याशियों, प्रशासनिक व पुलिस टीमों तथा चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। पर्यवेक्षक ने दी पारदर्शिता की पुष्टि चुनाव पर्यवेक्षक ललित मोहन रयाल ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के चुनाव लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप और पूर्णतः पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुए। मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या शिकायत दर्ज नहीं हुई।
कोटद्वार में 7 पुलों पर LED स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण

कोटद्वार, 13 अगस्त 2025 उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने बुधवार को ₹1 करोड़ 29 लाख की लागत से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के सात प्रमुख पुलों पर स्थापित एल.ई.डी. स्ट्रीट लाइट्स का लोकार्पण किया। सुखरो नदी पुल से कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के तहत सुखरो नदी के पुल पर क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में स्ट्रीट लाइट का स्विच ऑन कर इन्हें औपचारिक रूप से जनसमर्पित किया गया। मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत परियोजना श्रीमती खण्डूड़ी भूषण ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा संख्या-337 के अंतर्गत, राज्य वित्त आयोग से स्वीकृत इस परियोजना को प्रशासनिक वर्ष में शासन से अनुमोदन प्राप्त कराया गया था। कार्य प्रारंभ होने के बाद अब यह सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का इस परियोजना की स्वीकृति और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। सातों पुल होंगे रोशन और सुरक्षित विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, “कोटद्वार के सभी सातों पुल — मालन, सुखरो, सिद्धबली, ग्रस्टानगंज, बीएल, गुल्लर और गाड़ीघाट — अब रात्रि में भी सुरक्षित और प्रकाशमान रहेंगे। इसके अलावा प्रमुख चौराहों पर भी लाइटें लगाई गई हैं, जिससे यातायात और नागरिकों की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार होगा।” जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति लोकार्पण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राज गौरव नौटियाल, महापौर शैलेंद्र सिंह रावत, नगर आयुक्त पी.एल. शाह, मण्डल अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा खंतवाल, पार्षद प्रमोद केष्टवाल, कमल नेगी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
ऋषिकेश-नीलकंठ मार्ग पर भयंकर हादसा! चट्टान गिरने से ट्रक नदी में गिरने की आशंका, दो लोग लापता

ऋषिकेश: बुधवार सुबह ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास गरुड़ चट्टी पुल से आगे नीलकंठ मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। पहाड़ी से भारी चट्टान गिरने के कारण लगभग 30 मीटर सड़क पूरी तरह से मलबे में दब गई है, जिससे यह प्रमुख मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय एक ट्रक वहां से गुजर रहा था, जो मलबे में दब गया या नदी में गिर गया हो, इसकी आशंका जताई जा रही है। हादसे में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं, जबकि दो अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसडीआरएफ इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवान ने जानकारी दी कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। मौके पर जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी हैं, जबकि एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र नीलकंठ जाने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों से फिलहाल इस मार्ग से यात्रा न करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है और मानसून के दौरान यहां अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती हैं।
भरोसे ने दिया धोखा! नौकरानी ने पिलाया ज़हर, ज्वेलर्स परिवार ICU में भर्ती

Haridwar me naukarani ne parivaar ko zehr diya, ज्वेलर्स परिवार अस्पताल में भर्ती नौकरानी ने की ज़हरखुरानी, लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार, पुलिस तलाश मे जुटी। हरिद्वार।Haridwar me naukarani ne parivaar ko zehr diya — यह चौंकाने वाली घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से सामने आई है, जहाँ एक महिला नौकरानी ने विश्वासघात करते हुए पूरे परिवार को ज़हर दे दिया और लाखों की jewellery aur cash loot कर फरार हो गई। हरिद्वार की यह खबर सोशल मीडिया और लोकल न्यूज़ चैनलों पर वायरल हो गई है।पीड़ित ज्वेलर्स परिवार के चार सदस्य गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। Haridwar news crime सेक्शन में दर्ज इस मामले में SP City Pankaj Gairola ने अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने naukarani ki tasveer CCTV footage से निकाल ली है और search operation शुरू कर दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद हरिद्वार के अन्य व्यापारियों और ज्वेलर्स को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।Haridwar me naukarani ne parivaar ko zehr diya जैसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन यह मामला बेहद संगीन बताया जा रहा है। FAQ ❓ हरिद्वार में नौकरानी द्वारा ज़हर देने की यह घटना कब की है? यह घटना हाल ही में haridwar me naukarani ne parivaar ko zehr diya के तहत दर्ज की गई है, और पुलिस इसकी जांच कर रही है। ❓ कितने लोग ज़हर देने की घटना में पीड़ित हैं? पीड़ित ज्वेलर्स परिवार के चार सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ❓ क्या आरोपी नौकरानी की पहचान हो चुकी है? हां, CCTV कैमरे में naukarani ki tasveer कैद हो चुकी है, पुलिस टीमें तलाश में जुटी हैं। ❓ क्या पुलिस ने मामले पर कोई आधिकारिक बयान दिया है? SP City Pankaj Gairola ने खुद अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 📌 Call to Action 👉 ऐसी और ताज़ा खबरों के लिए पढ़ते रहें Desh Update News📲📲 हमें Instagram और Facebook पर फॉलो करें @desh_update_news
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे सैंजी गांव, आपदा प्रभावितों को दी ढांढस – बोले, “पूरा राज्य आपके साथ है”

24 घंटे के भीतर मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री पौड़ी गढ़वाल, 07 अगस्त 2025: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पौड़ी जनपद के आपदाग्रस्त सैंजी क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। बीते दिनों हुई अतिवृष्टि के कारण हुए जन-धन के नुकसान के बाद मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हालचाल जाना और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। हवाई सर्वेक्षण के बाद सड़क और पैदल मार्ग से पहुंचे प्रभावित गांव मुख्यमंत्री धामी ने पहले थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा और अन्य क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। इसके बाद भरसार हैलीपैड पर उतरकर सड़क मार्ग से नौठा और सैंजी गांव पहुंचे। वहां उन्होंने पैदल ही क्षतिग्रस्त रास्तों से होते हुए प्रभावित परिवारों के घर तक पहुंच बनाई। बुरांसी गांव में राहत राशि के चेक वितरित मुख्यमंत्री ने नौठा में बुरांसी के आपदा प्रभावित पांच परिवारों को राहत राशि के चेक सौंपे। इसके बाद सैंजी गांव में भी उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर क्षति का जायजा लिया। प्रभावित महिलाओं के आंसू पोछे, कहा – “कोई अकेला नहीं है” मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित महिलाओं को ढांढस बंधाते हुए कहा, “आपदा की इस घड़ी में कोई भी खुद को अकेला न समझे। पूरा उत्तराखंड आपके साथ खड़ा है।” उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देशित किया कि राहत, पुनर्वास और विस्थापन की प्रक्रिया में कोई देरी न हो। स्वास्थ्य सेवाओं की नियमित व्यवस्था के निर्देश मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट्स की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बीमार, वृद्ध, गर्भवती महिलाएं और बच्चे विशेष प्राथमिकता में रहें। दवाइयों, प्राथमिक उपचार किट और चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता हर समय बनी रहनी चाहिए। पुनर्वास समिति के गठन की घोषणा कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पुनर्वास की प्रक्रिया को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए एक समिति गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनके लिए प्राथमिकता से मदद की जाएगी। प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा, राहत सामग्री का वितरण जारी जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रभावित परिवारों की सूची तैयार कर ली गई है और राहत सामग्री एवं धनराशि का वितरण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीमें हर गांव तक पहुंच रही हैं ताकि कोई भी व्यक्ति राहत से वंचित न रहे। वाडिया संस्थान करेगा आपदा क्षेत्रों का भू-सर्वेक्षण मुख्यमंत्री ने कहा कि भूगर्भीय स्थिरता के अध्ययन हेतु वाडिया इंस्टीट्यूट से आपदा क्षेत्र का सर्वेक्षण करवाया जाएगा, ताकि भविष्य की रणनीति बेहतर तरीके से तैयार की जा सके।
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 आरक्षण सूची जारी: जानिए किस जिले में किस वर्ग को मिला मौका

Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Aarakshan Suchi राज्य सरकार ने Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Aarakshan Suchi उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इसी बीच प्रदेश सरकार ने बहुप्रतीक्षित आरक्षण सूची जारी कर दी है, जिसमें 12 जनपदों के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का आरक्षण स्पष्ट किया गया है। Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Aarakshan Suchi (District-wise Reservation List) क्र.सं. जनपद आरक्षण की स्थिति 1 अल्मोड़ा महिला 2 बागेश्वर अनुसूचित जाति महिला 3 चंपावत अनारक्षित 4 चमोली अनारक्षित 5 देहरादून महिला 6 नैनीताल अनारक्षित 7 पौड़ी गढ़वाल महिला 8 पिथौरागढ़ अनुसूचित जाति 9 रुद्रप्रयाग महिला 10 टिहरी गढ़वाल महिला 11 ऊधमसिंह नगर अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) 12 उत्तरकाशी अनारक्षित महिलाएं संभालेंगी पांच जिलों की कमान इस बार पांच जिलों में महिला आरक्षण होने से महिलाओं को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का मौका मिलेगा। देहरादून, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल में महिला उम्मीदवार प्रमुख रहेंगे। अनुसूचित जाति और अन्य वर्गों के लिए आरक्षण अनारक्षित जिले चंपावत, चमोली, नैनीताल और उत्तरकाशी में कोई आरक्षण नहीं है, यानी सभी वर्गों के उम्मीदवार चुनाव लड़ सकते हैं। हरिद्वार जिला शामिल नहीं हरिद्वार को इस सूची में शामिल नहीं किया गया क्योंकि वहां त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली लागू नहीं है। कानूनी वैधता और आगे की प्रक्रिया यह आरक्षण सूची उत्तराखंड पंचायत राज (संशोधन) अधिनियम, 2025 की धारा 92(क) के तहत बनाई गई है। निर्वाचन विभाग ने कहा है कि यह सूची अंतिम और बाध्यकारी होगी। अब जल्द ही पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा हो सकती है। निष्कर्ष उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 आरक्षण सूची ने पंचायत चुनाव की दिशा स्पष्ट कर दी है। इससे ग्रामीण स्तर पर महिलाओं, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए प्रतिनिधित्व बढ़ेगा। (FAQ) – Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Aarakshan Suchi 1. Uttarakhand Panchayat Chunav 2025 Aarakshan Suchi में किन जिलों को महिला आरक्षण मिला है? उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 आरक्षण सूची के अनुसार, देहरादून, अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जिलों में महिला आरक्षण रखा गया है। 2. पंचायत चुनाव 2025 में अनुसूचित जाति (SC) के लिए कौन-कौन से जिले आरक्षित हैं? पिथौरागढ़ जिले को अनुसूचित जाति (SC) का आरक्षण मिला है, जबकि बागेश्वर जिले में अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षण है। 3. क्या हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के लिए कोई आरक्षण है? नहीं, हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली लागू नहीं है, इसलिए वहां पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का आरक्षण नहीं है। 4. ऊधमसिंह नगर जिले के लिए आरक्षण की क्या स्थिति है? उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 आरक्षण सूची के तहत ऊधमसिंह नगर जिले को अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए आरक्षित किया गया है। 5. उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 आरक्षण सूची किस अधिनियम के तहत जारी की गई है? यह आरक्षण सूची उत्तराखंड पंचायत राज (संशोधन) अधिनियम, 2025 की धारा 92(क) के तहत जारी की गई है। DEHSUPDATENEWS