बिजनौर: 8 दिन से लापता किसान की लाश बिजली के खंभे से लटकी मिली, गांव में मचा हड़कंप!

बिजनौर। बिजनौर जनपद के मंडावर थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक खेत में बिजली के खंभे से लटका एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ।

मृतक की पहचान रानीपुर गांव निवासी योगेन्द्र (45) पुत्र श्याम सिंह के रूप में हुई है…जो बीते 8 अगस्त से लापता था।

परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। मंगलवार देर शाम गांव के ही रिंकू के खेत में एक ग्रामीण ने शव को खंभे से लटका हुआ देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस व ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।पुलिस का कहना है कि शव कई दिन पुराना है और उसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी।

प्राथमिक जांच में मामला संदिग्ध नजर आ रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है…जिससे मौत के कारणों की पुष्टि हो सके।

बताया गया है कि मृतक किसान था और उसका छोटा भाई नमामि गंगे योजना में जिला संयोजक के पद पर कार्यरत है। परिजनों की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार को ही थाने में दर्ज कराई गई थी।फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखकर तफ्तीश की जा रही है। गांव में इस घटना को लेकर शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है।