बिजनौर: बीवी ने नहीं सुनी बात, पति ने जिंदगी से तोड़ लिया नाता? मां ने लगाए गंभीर आरोप!

amit kumar

बिजनौर। शहर के मोहल्ला नई बस्ती में रहने वाले एक दवा कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) अमित कुमार (32) ने गुरुवार देर शाम आम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। मृतक की मां ने बहू और उसके मायकेवालों पर मानसिक उत्पीड़न, धमकी और चरित्र पर संदेह जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

परिवारिक कलह बना मौत की वजह?

अमित कुमार पुत्र स्व. विनोद वर्मा, मोहल्ला नई बस्ती में किराये पर रहते थे। भरत विहार कॉलोनी में उनका एक निजी मकान भी है, लेकिन वे अभी उसमें शिफ्ट नहीं हुए थे। अमित एक निजी दवा कंपनी में बतौर मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव कार्यरत थे।

परिवार के मुताबिक, तीन दिन पहले अमित का पत्नी से विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी मायके चली गई। बुधवार को अमित पत्नी को मनाने के लिए ससुराल गया, लेकिन पत्नी लौटने को तैयार नहीं हुई। शाम को वह घर लौटा और नुमाइश जाने की बात कहकर निकला, मगर रात भर वापस नहीं आया।

गुरुवार सुबह जैन बाग इलाके में आम के पेड़ से उसका शव रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मां ने लगाए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

मृतक की मां निर्मला वर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में दावा किया है कि अमित और उसकी पत्नी के बीच पिछले डेढ़ साल से लगातार विवाद चल रहा था। जब-जब अमित ने पत्नी के व्यवहार को लेकर ससुराल में शिकायत की, उसे ही दोषी ठहराया गया।

निर्मला वर्मा ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष अमित को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता था और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। तहरीर में उन्होंने बहू के चरित्र पर भी सवाल उठाए हैं, जिसे लेकर बेटे को लंबे समय से मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा था।

पुलिस कर रही जांच, रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों की ओर से जो आरोप लगाए गए हैं, उनकी गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस दुखद घटना ने इलाके में शोक और चिंता दोनों का माहौल पैदा कर दिया है।