बिजनौर: बिजनौर जिले में बुधवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार राजकुमार ने अपने सरकारी आवास पर खुद को लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनकर तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घायल अवस्था में तहसीलदार को फौरन एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम जसजीत कौर, एसपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने कमरे को सील कर लिया है और रिवॉल्वर को भी कब्जे में ले लिया गया है।
फिलहाल घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। प्रशासन ने गहन जांच के आदेश दिए हैं और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। तहसील के अन्य कर्मचारी भी इस घटना से बेहद हैरान और दुखी हैं।