गोलियों की गड़गड़ाहट से दहले जंगल! 4 इनामी नक्सली ढेर…आखिर कौन थे ये खूंखार चेहरे?

Bijapur Naxal Encounter

Bijapur Naxal Encounter Latest Update : बीजापुर मुठभेड़ में चार इनामी नक्सली ढेर

बीजापुर(छत्तीसगढ़): बीजापुर के घने जंगलों में शनिवार को हुए एक विशेष सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता पाई है। इस Bijapur Naxal Encounter में पता चला कि मुठभेड़ में चार इनामी नक्सली मारे गए, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं।


Bijapur Naxal Encounter Latest Update: मुठभेड़ में 17 लाख के इनामी नक्सली ढेर

बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव के अनुसार, यह ऑपरेशन बासागुड़ा और गंगलूर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगलों में चला। इसमें 5-5 लाख के इनामी नक्सली हुंगा, लक्खे और भीमे तथा 2 लाख के इनामी निहाल उर्फ राहुल मारे गए।


भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ स्थल से सुरक्षा बलों ने बरामद किए:

हथियारविवरण
SLR रायफल01 नग, 03 मैग्जीन, 15 जिंदा राउंड
इंसास रायफल01 नग, 03 मैग्जीन, 40 जिंदा राउंड
.303 रायफल01 नग, 01 मैग्जीन, 16 जिंदा राउंड
बीजीएल लांचर01 नग, 03 सेल
सिंगल शॉट 315 बोर रायफल01 नग
12 बोर बंदूक01 नग, 12 जिंदा सेल
ग्रेनेड01 नग
अन्यनक्सल साहित्य, दैनिक उपयोग की सामग्री व विस्फोटक

पिछले 19 महीनों में अब तक 425 हार्डकोर नक्सली मारे गए

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. ने बताया कि जनवरी 2024 से जुलाई 2025 तक सुरक्षा बलों ने 425 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर किया है। मानसून की कठिन परिस्थितियों के बावजूद यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों की रणनीति और साहसिकता का परिणाम है।


FAQ

Q1: Bijapur Naxal Encounter कब हुआ?
शनिवार, 26 जुलाई को बीजापुर के दक्षिण-पश्चिमी जंगल क्षेत्र में।

Q2: मारे गए नक्सलियों पर कितना इनाम था?
कुल मिलाकर 17 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Q3: क्या-क्या बरामद हुआ?
राइफल, ग्रेनेड, बीजीएल लांचर, जिंदा राउंड, नक्सल साहित्य और अन्य विस्फोटक सामग्री।

Q4: पिछले डेढ़ साल में कितने नक्सली मारे गए?
जनवरी 2024 से जुलाई 2025 के बीच 425 हार्डकोर नक्सली मारे गए।

यह भी पढ़े….

यह मुठभेड़ सुरक्षा बलों की एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
👉 PIB की पूरी आधिकारिक रिपोर्ट यहाँ पढ़ें