इंग्लैंड में आकाश दीप का कमाल: वो कर दिखाया जो गंभीर नहीं कर पाए

akashdeep

एजबेस्टन के बाद द ओवल में भी akashdeep ने बल्ले से रचा इतिहास


नई दिल्ली। एजबेस्टन टेस्ट में अपनी गेंदबाज़ी से कहर ढाने वाले आकाश दीप ने अब द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से भी इतिहास रच दिया। मैच के दूसरे दिन जब भारत के विकेट गिर रहे थे, तो टीम मैनेजमेंट ने आकाश दीप को नाइटवॉचमैन बनाकर क्रीज़ पर भेजा।

दूसरे दिन आकाश दीप सिर्फ 4 रन पर नाबाद लौटे, लेकिन तीसरे दिन उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ों को करारा जवाब दिया। akashdeep ने शानदार अर्धशतक जड़ा और 94 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके शामिल रहे।


गंभीर का सपना, akashdeep ने पूरा किया

akashdeep का ये अर्धशतक इसलिए भी खास बन गया क्योंकि गौतम गंभीर अपने करियर में इंग्लैंड में कभी अर्धशतक या शतक नहीं लगा पाए। गंभीर ने इंग्लैंड में 5 टेस्ट में सिर्फ 127 रन बनाए, और उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन रहा।

वहीं आकाश दीप ने सिर्फ अपने तीसरे टेस्ट में ही ये कारनामा कर दिखाया। जब आकाश दीप ने अर्धशतक पूरा किया, तो कोच गंभीर भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।


ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत

जब आकाश दीप आउट होकर पवेलियन लौटे, तो कप्तान शुभमन गिल ने उनसे हाथ मिलाया। ड्रेसिंग रूम में साथी खिलाड़ियों और कोच ने तालियों से उनका स्वागत किया।आकाश दीप की साहसी पारी ने टीम इंडिया को मुश्किल घड़ी में सहारा दिया।


FQA

प्र.आकाश दीप ने कितने रन बनाए?
उ.आकाश दीप ने 94 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे।

प्र.आकाश दीप किस पोजिशन पर बल्लेबाज़ी करने आए थे?
उ. वे नाइटवॉचमैन के तौर पर नंबर-4 पर आए थे।

प्र. गौतम गंभीर इंग्लैंड में क्या नहीं कर पाए जो आकाश दीप ने किया?
उ. गंभीर इंग्लैंड में कभी अर्धशतक या शतक नहीं लगा पाए, जबकि आकाश दीप अर्धशतक जड़ा।