सेब कार्टन, फल भंडारण केंद्र, पॉलीहाउस और रोपवे निर्माण को लेकर दिए सख्त निर्देश
देहरादून, 27 अगस्त।
प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मंत्री ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी हासिल की और अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि किसानों को उनकी मांग के अनुरूप समय पर सेब के कार्टन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने उत्तरकाशी के धराली और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी फल भंडारण केंद्र शीघ्र बनाने के आदेश दिए। साथ ही, आराकोट में कोल्ड स्टोरेज और नौगांव में मंडी निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।
किसानों और युवाओं को रोजगार से जोड़ने पर जोर
कृषि मंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश के 95 ब्लॉकों में किसानों, स्वयं सहायता समूहों और पूर्व सैनिकों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने वाइब्रेंट योजना के तहत सीमांत गांवों में अखरोट उत्पादन की संभावनाओं को तलाशने और इसमें पूर्व सैनिकों को शामिल करने पर बल दिया। मंत्री ने प्रदेश के राजकीय गार्डनों में अखरोट की नर्सरी विकसित करने के भी निर्देश दिए।
किसानों को सस्ती दरों पर उपकरण उपलब्ध होंगे
बैठक में कृषि मंत्री ने अधिक से अधिक फार्म मशीनरी बैंक स्थापित करने पर जोर दिया, ताकि किसानों को खेती के उपकरण सस्ती दरों पर मिल सकें। उन्होंने सेब की अति सघन बागवानी को बढ़ावा देने के साथ ही दुर्गम क्षेत्रों में किसानों की उपज को सड़क मार्ग तक पहुंचाने के लिए रोपवे निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के आदेश भी दिए।
पॉलीहाउस निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराज़
पॉलीहाउस निर्माण की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारी जनपद स्तरीय अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करें और लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
वरिष्ठ अधिकारी बैठक में रहे शामिल
बैठक में कृषि सचिव डॉ. एस.एन. पांडेय, कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान, कृषि निदेशक परमाराम, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार, संयुक्त निदेशक सुरेशराम, बागवानी मिशन के निदेशक महेंद्र पाल, जैविक बोर्ड के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आगामी माह में प्रस्तावित विभागीय कार्यक्रमों की तैयारियों पर भी चर्चा की गई।