प्रदेश में बनेगा इंटीग्रेटेड पैक हाउस, फल-सब्जियों के निर्यात को मिलेगी रफ्तार : कृषि मंत्री गणेश जोशी

देहरादून, 05 दिसम्बर।
उत्तराखंड में कृषि एवं उद्यान सेक्टर को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि प्रदेश में जल्द ही इंटीग्रेटेड पैक हाउस (Integrated Pack House) का निर्माण किया जाएगा। इसके बनने से राज्य में उत्पादित फल और सब्जियों के अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात के नए द्वार खुलेंगे।


पैक हाउस से किसानों की आमदनी बढ़ेगी : मंत्री जोशी

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पैक हाउस परियोजना को प्राथमिकता दी गई है। मंत्री जोशी ने सभी कागजी कार्यवाही को समयबद्ध तरीके से पूरा करने और निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने कहा कि पैक हाउस बनने से—

  • फसलों की ग्रेडिंग, सॉर्टिंग, वाशिंग और पैकिंग अत्याधुनिक तरीके से होगी
  • फसल खराब होने की संभावना घटेगी
  • उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार होंगे
  • किसानों को बाजार में बेहतर मूल्य मिलेगा

मिलेट उत्पादन और शोध को मिलेगी गति

कृषि मंत्री ने राज्य में मिलेट (श्री अन्न) के उत्पादन को बढ़ाने के लिए व्यापक योजना तैयार करने को कहा।
उन्होंने चौबटिया स्थित रिसर्च सेंटर को शीघ्र संचालन में लाने के निर्देश दिए, ताकि राज्य में कृषि शोध और नवाचार को मजबूत किया जा सके।


उद्यान विभाग में 415 मालियों की भर्ती प्रक्रिया तेज

बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने बताया कि उद्यान विभाग को मजबूत करने के लिए 415 माली पदों पर भर्ती प्रक्रिया को गति दी जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए प्रयाग पोर्टल खोल दिया गया है, जहाँ इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।


ड्रैगन फ्रूट उत्पादन पर विशेष फोकस

मंत्री ने कहा कि राज्य में ड्रैगन फ्रूट उत्पादन की बड़ी संभावनाएं हैं। इसलिए केंद्र और राज्य सरकार की संबंधित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए, ताकि किसानों की आय में वृद्धि हो सके।


बैठक में शामिल रहे अधिकारी

बैठक में जड़ी-बूटी सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष भुवन विक्रम डबराल, सचिव कृषि एस.एन. पांडेय, महानिदेशक कृषि वंदना सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।