केदार दर्पण मीडिया हाउस द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता, बच्चों को मिले पुरस्कार


कोटद्वार: सिद्धबली महोत्सव के पावन अवसर पर केदार दर्पण मीडिया हाउस द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता, बच्चों की रचनात्मकता ने जीता दिल

कोटद्वार। श्री सिद्धबली वार्षिक महोत्सव के पावन अवसर पर केदार दर्पण न्यूज़ चैनल मीडिया हाउस द्वारा बाल रामलीला मंच, श्री सिद्धबली मार्ग में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए आर्ट और क्राफ्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयोजन मीडिया हाउस की संपादक अंजना गोयल ने किया।

60 से 70 बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

प्रतियोगिता में लगभग 60 से 70 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने अपनी चित्रकला एवं क्राफ्ट की सुंदर कलाकृतियों के माध्यम से अपनी छिपी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
जूनियर और सीनियर समूह में विभाजित इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया गया।

सड़क सुरक्षा व पोक्सो कानून पर महत्वपूर्ण जानकारी

इस अवसर पर कोतवाली कोटद्वार महिला सेल की विद्या मेहता और उत्तराखंड होमगार्ड की जवान रजनी ने बच्चों को जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा, अपराधों से बचाव, तथा पोक्सो कानून की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या शारीरिक दुराचार की घटना होती है तो तुरंत 100 या 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दें। साथ ही बताया कि इस तरह के अपराधों में दोषियों को 10 वर्ष तक की सजा हो सकती है।

बच्चों में जागरूकता एवं कला का संगम

इस आयोजन ने न सिर्फ बच्चों की रचनात्मक कला को एक मंच दिया बल्कि सुरक्षा और अधिकारों से जुड़े जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में भी सराहनीय पहल रही।