उत्तराखंड: केंद्रीय संचार ब्यूरो श्रद्धा गुरुरानी तिवारी को किया गया सम्मानित, स्वच्छता अभियान में बढ़ाई जनता की भागीदारी

काशीपुर: केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी) नैनीताल द्वारा सोमवार को काशीपुर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महापौर दीपक बाली ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेकर नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता की अपील की।

महापौर बाली ने कहा कि यदि हर व्यक्ति अपने आसपास के तीन घरों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करे, तो हम पूरे देश को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा सकते हैं।

कार्यक्रम में श्रद्धा गुरुरानी तिवारी, केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल की नोडल अधिकारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया और उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार 17 सितंबर से विभाग द्वारा विभिन्न जनसहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। श्रद्धा गुरुरानी ने कहा कि जागरूकता तभी असरदार होगी जब जनता खुद इसमें सक्रिय रूप से भाग ले।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख चंद्रप्रभा, सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार बॉबी, विषय विशेषज्ञ आयुषि नागर, और समर स्टडी हॉल ग्रुप ऑफ स्कूल्स काशीपुर की अध्यक्ष मुक्ता सिंह भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम की मुख्य गतिविधियों में शामिल रहे:

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण।

बेस्ट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता, जिसमें स्कूली बच्चों ने कबाड़ सामग्री से सजावटी वस्तुएं बनाई।

स्वस्थ स्वच्छ बच्चा प्रतियोगिता में नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

सफाईकर्मियों मीरा देवी और प्रदीप कुमार को उनके योगदान के लिए केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में हेरिटेज स्कूल के अध्यक्ष राहुल अग्रवाल और प्राचार्य अर्पण शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता भूपेंद्र जड़ौत, दीवान सिंह, ज़िया उल हसन, आशीष स्टीफेंस, सुमन ध्यानी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने कहा स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। जब जनता खुद इसमें भाग लेगी…तभी देश को स्वच्छ बनाने का सपना पूरा हो सकता है।