कोटद्वार, 23 सितंबर 2025।
विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं कोटद्वार विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने मंगलवार को मालगोदाम रोड स्थित कैंप कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग-119 (कोटद्वार बाईपास) से प्रभावित क्षेत्रवासियों, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, प्रशासनिक अधिकारियों और संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की।
प्रभावितों ने उठाई उचित मुआवज़े की मांग
बैठक के दौरान प्रभावित लोगों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण से उनके घरों और ज़मीनों पर असर पड़ा है, लेकिन उन्हें अब तक उचित मुआवज़ा नहीं मिला है। वर्ष 2022 में बाईपास प्रस्तावित होने के बावजूद मुआवज़ा न मिलने से स्थानीय लोगों में निराशा व्याप्त है।
विकास और अधिकार दोनों होंगे सुरक्षित : ऋतु खण्डूडी
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार के विकास के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण महत्वपूर्ण है, परंतु इसके साथ ही क्षेत्रवासियों के अधिकारों और पीड़ा का सम्मान भी उतना ही आवश्यक है।
उन्होंने कहा—
“मैं क्षेत्रवासियों को आश्वस्त करती हूँ कि मानकों के अनुरूप उचित मुआवज़ा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।”
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी और जनप्रतिनिधि
समन्वय बैठक में अपर जिलाधिकारी पौड़ी अनिल सिंह गबरियाल, उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजगौरव नौटियाल, मंडल अध्यक्ष विकासदीप मित्तल, नगर मंत्री अरविंद बनियाल, पार्षद अनिल रावत व संजय भंडारी, संघर्ष समिति अध्यक्ष आशीष रावत, सुनील रावत, कुलदीप सिंह रावत, कैप्टन डी.एस. नेगी सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।



