राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत की होनहार छात्रा कोमल का एमबीबीएस में चयन, बिना कोचिंग पाई बड़ी सफलता

पिता उपनल कर्मी, बेटी बनने जा रही डॉक्टर – क्षेत्र में खुशी की लहर

अल्मोड़ा (रानीखेत)….

कोमल गोस्वामी का सरकारी मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में चयन

राजकीय इंटर कॉलेज कुनेलाखेत की 2024 की कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की छात्रा कोमल गोस्वामी का चयन MBBS कोर्स के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में हुआ है।

ग्राम गाड़ी के साधारण परिवार से निकली मिसाल

विद्यालय के सेवित क्षेत्र की ग्राम गाड़ी की कोमल ने अपने परिवार, विद्यालय और पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। पहले ही प्रयास में बिना किसी कोचिंग व बाहरी सहायता के उन्होंने 720 में से 516 अंक प्राप्त कर All India Rank 35689 हासिल की।

पिता चौबटिया गार्डन में कार्यरत, माता गृहणी

कोमल के पिता ईश्वर गिरी उपनल के माध्यम से चौबटिया गार्डन में कार्यरत हैं जबकि माता गृहणी हैं। परिवार की सादगी और संघर्ष के बीच कोमल ने यह उपलब्धि अर्जित की।

विद्यालय परिवार ने दी शुभकामनाएँ

विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और पूरे स्टाफ ने कोमल की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। सभी ने उन्हें मृदुभाषी, अनुशासित और सबका सम्मान करने वाली छात्रा बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पहले भी दिखा चुकी हैं प्रतिभा

इससे पूर्व वर्ष 2022 में कोमल ने हाई स्कूल की परीक्षा में बोर्ड मेरिट में 25वाँ स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।