चमोली: थराली में शनिवार देर शाम से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बरस रहे बादलों ने थराली तहसील मुख्यालय के साथ कई गांवों में तबाही मचा दी है।

सबसे ज्यादा नुकसान राड़ीबगड़ और चेपडो में देखने को मिला है। टुनरी गधेरे में बादल फटने से दोनों जगहों पर भारी मलबा आ गया। कई गाड़ियां मलबे में दब गईं, वहीं मलबा सीधे घरों में घुसने से लोग दहशत में आ गए। हालात इतने बिगड़े कि मलबा एसडीएम आवास तक जा पहुंचा।
सगवाड़ा गांव से एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है, जिसकी तलाश की जा रही है। इधर, पिंडर नदी और प्राणमती नदी उफान पर हैं। तेज बहाव और नदियों के लगातार बढ़ते जलस्तर से आसपास के गांवों के लोग भयभीत होकर अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए हैं।
स्थानीय लोग बता रहे हैं कि देर शाम से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे राहत की कोई उम्मीद फिलहाल नहीं दिख रही। प्रशासन अलर्ट पर है और हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से स्थिति और गंभीर होती जा रही है।
पहाड़ों से आ रहे मलबे और तेज बारिश ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीण सुरक्षित स्थानों की तलाश में हैं, जबकि प्रशासन लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील कर रहा है।